Hardoi: सिपाही हुआ हमलावर, बुजुर्ग महिला को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद रिपोर्ट दर्ज

Sep 20, 2024 - 22:21
 0  146
Hardoi: सिपाही हुआ हमलावर, बुजुर्ग महिला को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद रिपोर्ट दर्ज

Hardoi News INA.
बघौली थाना इलाके में एक हमलावर सिपाही द्वारा बुजुर्ग महिला को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। जानकारी मिली है कि इससे पहले पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना का यह वीडियो जब आला अधिकारियों की नजर तले आया तब कार्रवाई करते हुए सिपाही सहित अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2021 में गांव खजूरमई थाना बघौली हरदोई निवासी एक पक्ष के श्रीष पुत्र रामलखन सहित कुछ अन्य लोगों व दूसरे पक्ष के श्रवण पुत्र रामलड़ैते व उनके परिजनों के मध्य होली पर डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

जिसके संबंध में 24 अप्रैल 2021 को दूसरे पक्ष से श्रवण की पत्नी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पहले पक्ष के रामलखन, नत्था, श्रीष आदि पर तथा पहले पक्ष से रामदेवी पत्नी रामलखन की तहरीर के आधार पर दूसरे पक्ष के श्रवण आदि के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसी पुरानी रंजिश को लेकर बीते गुरुवार जनपद अमेठी में आरक्षी पद पर तैनात राजेश पुत्र रामलखन, श्रीष पुत्र रामलखन आदि व अन्य पक्ष के श्रवण पुत्र रामलड़ैते, अंकुल पुत्र श्रवण, सीता पत्नी श्रवण, काजू पुत्र श्रवण, शांति पत्नी रामलड़ैते, अंजलि पुत्री श्रवण के बीच विवाद में मारपीट हुई। दोनों पक्षों के लोगों को हल्की चोटें आईं। जिसमें घायल श्रवण, सीता, अंजलि के इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था। स्थानीय पुलिस ने अंकुल पुत्र श्रवण द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर श्रीष, आरक्षी राजेश सहित 13 अभियुक्तों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में किस तरह से कार्रवाई करती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow