राहुल गांधी के बयान पर भाजपा में आक्रोश, रिपोर्ट दर्ज करने की मांग
Varanasi News INA.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सिख समुदाय को लेकर दिए गए बयान को लेकर भाजपाइयों में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर सिगरा थाने में भाजपाइयों ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। बात दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विवादित बयान में कहा था कि भारत में सिख समाज की धार्मिक पहचान जैसे पगड़ी और कड़ा पहनने पर रोक है, जो किसी समाज के लिए अपमानजनक एवं असत्य है। सिखाें ने 1984 में हुए सिख नरसंहार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि वर्तमान में सिख समाज देश में पूरी स्वतंत्रता के साथ अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन करता है।
I want Sikhs to be allowed to wear turban, kada and pray in Gurudwara. - Rahul Gandhi
Which Sikh has ever been stopped from wearing a turban or visiting a Gurudwara?
What a dangerous and disgusting man he is. He's not only trying to send a message to the world that Sikhs are… pic.twitter.com/smcSNNShjj — Aditya Kumar Trivedi (@adityasvlogs) September 10, 2024
राहुल गांधी के इस विवादित बयान को लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय सहित जिलाध्यक्ष एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ता सिगरा थाने पहुंचे और राहुल गांधी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान सिर्फ सिख समुदाय ही नहीं बल्कि सभी अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ है। राहुल गांधी का यह बयान निंदनीय है और विपक्ष के पद की गरिमा के बिल्कुल विपरीत है। नेता प्रतिपक्ष जैसे पद पर बैठे ऐसे नेता को यह शोभा नहीं देता। अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि राहुल गांधी जैसे नेता को देश के बाहर जाकर ऐसा कहने से पूर्व अपने इतिहास पर नज़र मारने के साथ साथ सिख इतिहास को पढ़ने की सख्त जरूरत है ।
What's Your Reaction?