Varanasi News: अपने संसदीय क्षेत्र में PM मोदी ट्रांसफर करेंगे 106 करोड़ का बोनस, 3880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM चुनिंदा तीन जीआई उत्पादों को सर्टिफिकेट व 70 प्लस तीन बुजुर्गों को अपने हाथ से आयुष्मान कार्ड भी देंगे। लाभार्थियों की सूची PMO की ओर से फाइनल कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष हंसरा

Apr 10, 2025 - 00:39
 0  44
Varanasi News: अपने संसदीय क्षेत्र में PM मोदी ट्रांसफर करेंगे 106 करोड़ का बोनस, 3880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात

By INA News Varanasi.

PM नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 50वें दौरे पर पहुंच रहे हैं। यह दौरा 3884 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ होगा। बीजेपी ने इस ऐतिहासिक दौरे को यादगार बनाने के लिए 50,000 लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक PM सुबह लगभग 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद यहां से हेलीकाप्टर से मेंहदीगंज हेलीपैड पहुंचेंगे। PM लगभग ढाई घंटे के काशी प्रवास के दौरान मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। PM नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को मेंहदीगंज जनसभा स्थल से बनास (अमूल) से जुड़े प्रदेश के दो लाख 70 हजार किसानों को 106 करोड़ का बोनस ट्रांसफर करेंगे।

इस दौरान गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष व बनास डेरी के चेयरमैन शंकर भाई चौधरी भी मंच पर मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही PM चुनिंदा तीन जीआई उत्पादों को सर्टिफिकेट व 70 प्लस तीन बुजुर्गों को अपने हाथ से आयुष्मान कार्ड भी देंगे। लाभार्थियों की सूची PMO की ओर से फाइनल कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि, तकरीबन 11:00 बजे PM नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचेंगे, वह तकरीबन ढाई से 3 घंटे तक वाराणसी में रहेंगे या उनका 50 वां दौरा है।

Also Read: Siddharthnagar News: 5 बच्चों की मां 4 बच्चों के बाप संग नगदी जेवर लेकर भागी, शादी की फोटो facebook पर डालने के बाद उड़े सभी के होश

PM नरेंद्र मोदी तकरीबन 3880 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं की सौगात देंगे, जब-जब PM काशी आते हैं वह काशी के साथ-साथ आसपास के जनपद को बड़ा तोहफा देते हैं। 11 अप्रैल को वाराणसी आ रहें PM मोदी के जनसभा स्थल तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगों से जनसभा स्थल तक पहुंचाने की अपील कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि तकरीबन 50000 की संख्या में लोग पहुंचेंगे इससे पहले CM योगी आदित्यनाथ ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है। PM मोदी का 50वां वाराणसी दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। वहीं प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है। PM के 50 वें दौरे को यादगार बनाने के लिए बीजेपी ने 50 हजार लोगों को उनकी जनसभा में लाने का लक्ष्य रखा है।

बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल बताया कि PM नरेंद्र मोदी का यह 50वां काशी दौरा इस बात का प्रमाण है कि उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र और काशीवासियों से कितना गहरा स्नेह और लगाव है। उन्होंने कहा कि अपने लोकप्रिय सांसद एवं PM नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत करने एवं जनसभा में भाग लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। इसके अलावा दोपहिया व चारपहिया वाहनों से भी बड़ी संख्या में लोगों ने जनसभा स्थल पर पहुंचने की योजना बनाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow