Viral News: दीदी ने निकाली तवा साफ करने की नई तरकीब, झटपट से हो गया क्लीन।

सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो इस वक़्त वायरल हो रहा है। जिसमें एक दीदी तवे को साफ करने की ऐसी तरकीब बता रही है....

Feb 12, 2025 - 14:53
 0  22
Viral News: दीदी ने निकाली तवा साफ करने की नई तरकीब, झटपट से हो गया क्लीन।

Viral News: सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो इस वक़्त वायरल हो रहा है। जिसमें एक दीदी तवे को साफ करने की ऐसी तरकीब बता रही है जिसे आप अगर अपनाते हैं तो वाकई में आपके घर का तवा साफ हो जाएगा।

  • दीदी ने अपनाया गजब का उपाए

अक्सर घर में काम करने वाली महिलाएं इस बात से परेशान होती हैं क्योंकि घर में जो बर्तन होते हैं उनकी जिद्दी दाग नहीं हटते हैं। ऐसे में बर्तनों पर काली कालोच जम जाती है जिसे हटाने के लिए पूरी ताकत लगानी पड़ती है लेकिन उसके बावजूद भी अच्छे से कालोच साफ नहीं हो पाती है। वही दीदी के द्वारा तवे पर जमी काली कालोज को साफ करने का गजब का तरीका ढूंढ निकाला है। दीदी के द्वारा तवे पर लगी कालोज को हटाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा गया है कि एक महिला तवे को साफ करने का तरीका बता रही है।

वह कहती है कि बर्तन धोने वाली दीदी गजब की ट्रिक बता दी। वीडियो में महिला कहती है, 'जब भी आपका तवा ज्यादा गंदा हो तो इसे गैस पर रखकर इसमें पानी डालिए। इसके बाद एक फिटकरी के टुकड़े को पानी में डालकर पूरे पर घुमा दीजिए। इसके बाद तवा साफ होने लगेगा।' वीडियो में महिला कहती है कि उस पानी को एक बर्तन में निकालकर तवे पर सर्फ डालिए और फिर उसी पानी से साफ कीजिए। महिला की इस तरकीब वाला वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Also Read- Viral News: बाइक का चालान काटने से बचने के लिए भाई ने निकाली गजब की जुगाड़

  • वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को 2414garima नाम से इंस्टाग्राम की आईडी पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं तो वहीं 16000 से ज्यादा लोगों ने वीडियो पर लाइक किए हैं। तो वही इस वीडियो पर कई यूजर्स कमेंट करते हुए भी दिखाई दिए हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा ईट के टुकड़े से बढ़िया साफ होता है, इतने चोचले किस लिए? दूसरे यूजर ने लिखा आपसे अच्छा तो मेरा तवा साफ है, वो भी ईंट से साफ करती हूं। तीसरे यूजर ने लिखा सुबह शाम धो लेती तो ऐसी हालतल नहीं होती। चौथे ने लिखा कुछ नहीं होता, मैंने ये टिप्स करके देख लिया है। पांचवा लिखता है सब कुछ बकवास है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।