Sambhal Voilence: कैफ नईम का हत्यारा गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

शारिक साटा पर चौउअन केस दर्ज हैं सम्भल में करीब बीस केस हैं 2020 में शारिक साटा फर्जी पास्पोर्ट से विदेश भाग गया फिलहाल जहां पुलिस पर शारिक साटा का देश में लोकेशन नहीं...

Jan 26, 2025 - 00:15
 0  39
Sambhal Voilence: कैफ नईम का हत्यारा गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

Report: उवैस दानिश, सम्भल

By INA News Sambhal.

सम्भल हिंसा केस में शारिक साटा गैंग के गुर्गे मुल्ला अफरोज की गिरफ्तारी के बाद गैंग पर पुलिस का शिकंजा कस रहा है गैंग के गुर्गे एप से बात करते हैं सम्भल का बड़ा वाहन चोर शारिक ने बड़ा गैंग बनाया और फर्जी पास्पोर्ट से विदेश फरार हो गया था जहां से सम्भल की उसने हिंसा रची और गैंग पुलिस के निशाने पर आया है। अब पुलिस द्वारा वारिस को गिरफ्तार किया गया है जिस पर कैफ और नईम की हत्या का आरोप लगा है। शारिक साटा मूलत: सम्भल के दीपा सराय का है वाहन चोरी से अपराध की दुनियां में कदम रखने वाले शारिक साटा गैंग पर एक साल में चार पांच सौ गाड़ियां चुराने का पुलिस का दावा है। वहीं वाहन चोरी के अलावा हथियारों की तस्करी में भी गैंग एक्टिव है।

Also Read: Deoband News: द दून वैली स्कूल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

शारिक साटा पर चौउअन केस दर्ज हैं सम्भल में करीब बीस केस हैं 2020 में शारिक साटा फर्जी पास्पोर्ट से विदेश भाग गया फिलहाल जहां पुलिस पर शारिक साटा का देश में लोकेशन नहीं हैं शारिक साटा का गैंग सम्भल में अब भी एक्टिव है। पुलिस के अनुसार सम्भल हिंसा के दौरान बिलाल एवं अयान की हत्या में पकड़ा गया मुल्ला अफरोज शारिक साटा का गुर्गा है गैंग के सदस्य आपस में एप से बात करते हैं वहीं गैंग सम्भल में अब भी एक्टिव है जहां वाहन चोरी के अलावा हथियारों की तस्करी के भी गैंग के खिलाफ पुलिस ने साक्ष्य होने का दाव किया है। शारिक साटा की संपत्ति कुर्क करने की पुलिस तैयारी में है वहीं गैंग के दूसरे स्थानीय सदस्यों के भी हिंसा केस में पुलिस की गिरफ्त में आते जा रहे है।अब पुलिस ने वारिस नाम के युवक को गिरफ्तार किया है जिस पर पुलिस के अनुसार कैफ और नईम की हत्या करने का आरोप लगा है। जिस घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद हुआ है। आपको बताते चलें कि 19 नवंबर को चंदौसी जिला न्यायालय में शाही जामा मस्जिद पर एक वाद दायर किया गया था जिसमें शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया था इस पर जिला न्यायालय ने तुरंत सर्वे का आदेश दिया था 19 नवंबर के सर्वे के बाद दूसरा सर्वे 24 नवंबर को कराया जा रहा था जिस दौरान भीड़ इकट्ठा हुई और वहां आंसू गैस के गोले दागे गए इस दौरान वहां फायरिंग भी हुई पत्थर बाजी भी हुई है जिसमें चार युवकों की मौत हुई थी अब तक पुलिस ने चारों युवकों के हत्यारो को गिरफ्तार करके खुलासा कर दिया है। हिंसा के दौरान चिन्हित किए गए 60 से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow