Sambhal News: न्यायिक आयोग की टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों के किए बयान दर्ज

सम्भल में न्यायिक जांच आयोग का सम्भल में तीसरी बार दौरा था। एक दिसंबर को हुआ पहला दौरे में न्यायिक जाँच आयोग के दो सदस्यों ने सम्भल उपद्रव की जांच करीब पौ...

Jan 30, 2025 - 23:17
 0  21
Sambhal News: न्यायिक आयोग की टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों के किए बयान दर्ज

Report: उवैस दानिश, सम्भल

By INA News Sambhal.

सम्भल हिंसा (Sambhal Voilence) की जांच कर न्यायिक आयोग की टीम वापस लौट गई है टीम ने करीब छ: घंटे जांच की है इस दौरान पुलिस एवं मेडिकल आफिसर्स के शपथपत्रों का आयोग ने वेरिफिकेशन किया है। सम्भल हिंसा (Sambhal Voilence) की जांच को शासन द्वारा गठित जांच आयोग की टीम सुबह दस बजे pwd के गेस्टहाउस पहुंची। 24 नवंबर को हिंसा वाले दिन ड्यूटी कर रहे पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के टीम ने बयान दर्ज किए है। जांच के क्रम में अधिकारियों ने घटना एवं ड्यूटी के दौरान हुए पूरे घटनाक्रम के शपथपत्र आयोग को दिए थे जिनका आज आयोग ने अधिकारी कर्मचारियों को बुला कर वेरिफिकेशन किया है। शाम चार बजे न्यायिक आयोग की टीम लखनऊ को वापस रवाना हो गई।

Also Read: Mussoorie News: मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के जन्मदिन से पूर्व स्कूल को भेंट किये गए कम्पयूटर

आपको बताते चले कि सम्भल में न्यायिक जांच आयोग का सम्भल में तीसरी बार दौरा था। एक दिसंबर को हुआ पहला दौरे में न्यायिक जाँच आयोग के दो सदस्यों ने सम्भल उपद्रव की जांच करीब पौने दो घंटे जांच की थी। उपद्रव वाले इलाकों जामा मस्जिद और हिंदूपुरा खेड़ा में दो सदस्य आयोग की टीम ने जांच की थी टीम ने स्थानीय लोगों से सवाल किया था। वहीं जिले के अधिकारियों से भी पूरी घटना की जानकारी ली थी। उपद्रव वाले इलाके में सभी सड़कों गलियों को टीम ने देखा था।दूसरी बार जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग की टीम 21 जनवरी को सम्भल पहुंची थी टीम ने जामा मस्जिद के हिंसा वाले इलाके एवं जामा मस्जिद में निरीक्षण किया था हिंसा के संबंध में अधिकतम जानकारी जुटाने की कोशिश की थी। वहीं एसपी ने पुलिस की फारेंसिक जांच एवं विदेशी कारतूस मिलने की जानकारी भी दी थी। करीब बीस मिनट तक टीम जामा मस्जिद में रुकी थी। जिसके बाद टीम पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंची थी जहां संबंधित लोगों को बयान दर्ज कराने को गेस्ट हाउस में बुलाया गया था और लोगो से जानकारी जुटाई थी। आज न्यायिक आयोग की टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों के बयान दर्ज किए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow