Hardoi News: लंबे समय से गैरहाजिर 19 टीचर्स बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप

बर्खास्त किए गए शिक्षक लंबे समय से स्कूल नहीं जा रहे थे और विभाग के कई नोटिसों को नज़रअंदाज कर रहे थे। इसके चलते विभाग ने मजबूरी में यह कड़ा कदम उठाया। शिक्षक-शिक्षिकाओं को नोटिस जारी कर...

Jan 30, 2025 - 23:40
 0  33
Hardoi News: लंबे समय से गैरहाजिर 19 टीचर्स बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप

By INA News Hardoi.

हरदोई: जिले के शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें लंबे समय से ड्यूटी पर गैरहाज़िर चल रहे 19 शिक्षकों/शिक्षिकाओं को बर्खास्त कर दिया गया। पत्र के माध्यम से बेसिक शिक्षा अधिकारी वी.पी. सिंह द्वारा आदेश जारी होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक, बीएसए कार्यालय के मुताबिक इन शिक्षकों को कई बार नोटिस भेजे गए थे लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। विभाग ने इनकी अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाया और सभी को सेवा से बर्खास्त कर दिया।

Also Read: Sambhal News: न्यायिक आयोग की टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों के किए बयान दर्ज

सूत्रों के मुताबिक, बर्खास्त किए गए शिक्षक लंबे समय से स्कूल नहीं जा रहे थे और विभाग के कई नोटिसों को नज़रअंदाज कर रहे थे। इसके चलते विभाग ने मजबूरी में यह कड़ा कदम उठाया। शिक्षक-शिक्षिकाओं को नोटिस जारी कर बिना बताए अवकाश पर जाने का कारण पूंछा गया था लेकिन इसमें से 19 टीचर्स ने विभाग को किसी भी तरह का जबाव नहीं दिया। इसे शिक्षा विभाग की तौहीन समझा जा सकता है।

उन्हें जबाव देने के लिए पर्याप्त समय भी दिया गया था लेकिन इसके बाद भी उनके द्वारा किसी भी तरह से संपर्क स्थापित न करने व कारण बताओ नोटिस का जबाव न देने की स्थिति में शिक्षा विभाग ने यह कठोर फैसला लिया और उनकी सेवाएं हमेशा के लिए समाप्त कर दीं।

Also Read: Mussoorie News: मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के जन्मदिन से पूर्व स्कूल को भेंट किये गए कम्पयूटर

बर्खास्त किये गए टीचर्स की लिस्ट में ललित कांत, पूनम, स्वाति ओमर, सुशील कुमार, शिप्रा श्रीवास्तव, अरुण कुमार सिंह, सुमन पाल, सूक्ष्मा सिंह, प्रीतम सिंह, मो। जिलानी, संतोष सिंह, गगनदीप सिंह, मनोज कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार, शिखा श्रीवास्तव, प्रीति यादव, स्वाती रचना गौतम, रश्मि श्रीवास्तव और रोली दयाल शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow