Ballia News: डबल इंजन की सरकार केवल गमछे का प्रचार कर रही है, पीला गमछा और भगवा गमछे वाले जनता को गुमराह कर रहे है- सपा राष्ट्रीय सचिव
राजभर के बेटे अरुण राजभर ने सरकार और प्रशासन को खुली धमकी देते हुए कहा है कि पीला गमछा से जिन्हें तकलीफ है उनकी आंखें काम ...

Report - S.Asif Hussain zaidi
- मजबूत नेतृत्व वाली योगी सरकार की पुलिस है अगर कोई कॉलर पकड़ेगा तो उसका कलेजा निकाल लिया जाएगा- परिवहन मंत्री यूपी0 दयाशंकर सिंह
खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पीले गमछे वाले और भगवा गमछा वाले गमछे को मुद्दा बनाकर जनता को सिर्फ गुमराह कर रहे हैं, गमछा कोई मुद्दा नहीं है ना समाजवादी पार्टी की सरकार में काम ही मुद्दा रहता है गमछा नहीं।
पिछले दिनों बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में जहां पीला गमछा लगाए भारतीय सुहेलदेव पार्टी के नेता की थाने में जमकर पिटाई से नाराज पार्टी के सुभसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने सरकार और प्रशासन को खुली धमकी देते हुए कहा है कि पीला गमछा से जिन्हें तकलीफ है उनकी आंखें काम नही कर रही है तो सुहेलदेव पार्टी के कार्यकर्ता उनकी आंखे निकालने का काम करेगी।
इसी गमछे वाले बयान और आंख निकालने वाले बयानों पर सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने कहा है कि ओमप्रकाश राजभर व उनके नेताओं को जनता संज्ञान नहीं ले रही है, भाजपा सरकार के लोग ही उन्हें तंग कर रहे हैं और वह समाजवादी पार्टी का नाम ले रहे हैं। इससे स्पष्ट हो रहा है कि समाजवादी पार्टी का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है और 2024 में जिस तरह से जनता ने जवाब दिया था, उसी तरह 2027 में प्रचंड बहुमत के साथ सपा की सरकार बनेगी।
सपा राष्ट्रीय सचिव अवलेश ने कहां कि हमारे नेता अखिलेश यादव की लोकप्रियता पूरी भारत में बढ़ रही है हमारे नेता मुद्दों की बात करते हैं । गमछे की बात ना करके जनता के मुद्दों पर काम करते हैं। यह डबल इंजन की सरकार सिर्फ गमछे का प्रचार कर रही है। गमछे की बात कर रही है ।पीला गमछा, भगवा गमछा ,इसको मुद्दा बनाकर जनता को सिर्फ गुमराह कर रही है।
तो वही योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से जब प्रेस प्रतिनिधियों ने पूछा कि ओमप्रकाश राजभर के बेटे ने पुलिस वालों की आंख निकालने की बात कह रहे हैं क्या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होगी, तो जवाब देते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि ये योगी जी की सरकार है, यह सपा की सरकार नहीं है कि अपराधी जेल से छुटते डीजीपी से मिलने चले जाते थे, सपा सरकार में अपराधी जिला चलाते थे। ये मजबूत नेतृत्व वाली योगी जी की सरकार है और ये योगी जी की पुलिस से अगर कोई कालर पकड़ेगा, तो उसका कलेजा निकाल लेंगे। यह उत्तर प्रदेश की पुलिस। जिसकी पूरी दुनिया मे चर्चा हो रही है।
#Ballia योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से जब प्रेस प्रतिनिधियों ने पूछा कि ओमप्रकाश राजभर के बेटे ने पुलिस वालों की आंख निकालने की बात कह रहे हैं क्या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होगी... @BJP4India pic.twitter.com/Yek6P7eafv — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) March 8, 2025
What's Your Reaction?






