Pilibhit News: सावधान- पूरनपुर खटीमा मार्ग पर हरदोई ब्रांच नहर के माधोटांडा पुल में आई दरार, सिंचाई विभाग ने दुर्घटना की आशंका से पुल  दोनों ओर की उठाई दीवार। 

पूरनपुर वाया माधोटांडा उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand State) के पूर्णागिरि, नैनीताल (Nainital) की ओर जाने वाले वाहनों को करना होगा दिक्कत का सामना, चूका बीच जाने वाले पर्यटकों को भी होगी परेशानी...

Mar 8, 2025 - 13:20
 0  30
Pilibhit News: सावधान- पूरनपुर खटीमा मार्ग पर हरदोई ब्रांच नहर के माधोटांडा पुल में आई दरार, सिंचाई विभाग ने दुर्घटना की आशंका से पुल  दोनों ओर की उठाई दीवार। 

रिपोर्ट- कुँवर निर्भय सिंह 

Pilibhit News: पीलीभीत टाइगर रिजर्व के नजारे का लुफ्त उठाने वाले पर्यटकों और लखनऊ दिशा से पूरनपुर वाया माधोटांडा होते हुए उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम नैनीताल अल्मोड़ा आदि को जाने वाले यात्रीगण कृपया सावधान हो क्योंकि थाना  माधोटांडा क्षेत्र डगा गांव के पास हरदोई ब्रांच नहर पर बना ब्रिटिश काल माधोटांडा पुल में दरार आ गई है जिससे कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है दुर्घटना की आशंका से डर कर सिंचाई विभाग ने पुल के दोनों और दीवार उठवा दी।

शुक्रवार की देर शाम पूरनपुर वाया माधोटांडा खटीमा मार्ग पर तहसील कलीनगर थाना माधोटांडा क्षेत्र गांव डगा के पास हरदोई ब्रांच नहर पर 1925 में बने ब्रिटिश काल के पुल में दरार आ गई है। पुल में दरार आने की सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी दुर्घटना की आशंका से डर कर पुल के दीवार उठवा कर पुल के ऊपर से यातायात बन्द कर दिया है ।

  • पूर्णागिरि धाम और नैनीताल की ओर जाने वाले पर्यटक एवं श्रद्धालुओं को होगी दिक्कत

लखनऊ ,सीतापुर , लखीमपुर पलिया शाहजहांपुर से पूरनपुर वाया माधोटांडा की ओर से उत्तराखंड राज्य के पूर्णागिरि धाम को श्रद्धालु वाहन और पैदल माता रानी का डोला लेकर पूरनपुर वाया माधोटांडा खटीमा मार्ग आवागमन करते हैं इसके अतिरिक्त उत्तराखंड राज्य के कैंची धाम, नैनीताल टनकपुर, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा आदि की प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का भी आवागमन होता है इन सभी को अच्छी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

Also Read- Lucknow News: योगी सरकार प्रदेश के 59 शहरों का करेगी जीआईएस बेस्ड विकास, हाईटेक सुविधाओं और टेक्नोलॉजी के साथ इन शहरों को जोड़ा जाएगा।

  • पीटीआर का लुफ्त उठाने वाले पर्यटकों को भी होगी परेशानी

देश विदेश में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रतिदिन बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं अब हरदोई ब्रांच नहर पर बने ब्रिटिश काल के पुल में दरार आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है जिससे पर्यटकों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा 

  • बड़े वाहनों होगी सबसे बड़ी दिक्कत

हरदोई ब्रांच नहर के माधोटांडा पुल मे दरार आने से सिंचाई विभाग ने मार्ग को यातायात के लिए प्रतिबंधित कर दिया ऐसे में पुल गुजरने वाले ट्रक, लोडर, डीसीएम, जैसे बड़े वाहनों को बहुत बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा संभवत उनका तो पहिया ही थम जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।