Ballia News: भाजयुमो ने फुका पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला।
सनातन धर्म के रक्षकों, मठाधीशों के खिलाफ टिप्पणी करने के विरोध में हम भाजमुओ...
बलिया। छात्र नेता अम्बरीश ओझा ने बताया कि अखिलेश यादव ने भारतीय संस्कृति एवं हमारे सनातन धर्म के रक्षकों, मठाधीशों के खिलाफ टिप्पणी करने के विरोध में हम भाजमुओ के लोग इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। अखिलेश यादव को शब्दों का चयन करने नहीं आता,कि मठाधीश किसे कहते है,और माफिया किसे कहते है। जो माफियाओं को संरक्षण करते थे और माफियाओं को अगर नेस्तो नाबूत करने का काम हमारे उत्तर प्रदेश के मूख्य मंत्री महाराज योगी आदित्यनाथ जी कर रहे है तो उनके दिल मे क्यो दर्द हो रहा है।
#बलिया
भाजयुमो ने फुका पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला।
अम्बरीश ओझा ने कहा कि अखिलेश यादव ने भारतीय संस्कृति ए एवं हमारे सनातन धर्म के रक्षकों और मठाधीशो के खिलाफ टिप्पणी करने के विरोध में हम भाजमुओ के लोग इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते।@BJP4India @yadavakhilesh pic.twitter.com/uG9ATXRLjw — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) September 14, 2024
अमरीश ओझा पूर्व छात्र नेता
What's Your Reaction?









