Bijnor News: स्कूल में गुलदार- गाँव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में अचानक दीवार फाँदकर घुसा गुलदार।
रसोइया गुलदार को देख कर गाँव की तरफ भागने के दौरान चोटिल....

रिपोर्ट -दिनेश कुमार प्रजापति
बिजनौर। यूपी का बिजनौर ज़िला इन दिनों गुलदार के आतंक के साए में जीने को मजबूर है गाँव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में अचानक दीवार फाँदकर गुलदार स्कूल में दाखिल हो गया गुलदार को देख स्कूल के स्टाफ ने क्लास रूम में दरवाजा बंद करके अपनी जान बचाई लेकिन घबराहट में स्कूल की रसोइया गुलदार को देख कर गाँव की तरफ भागने के दौरान चोटिल हो गई हाथ मे फ्रेक्चर हो गया गुलदार के खौफ के मारे स्कूल में एक भी बच्चा पढ़ने नही आया बल्कि टीचर स्कूल में ज़रूर मौजूद है।
ये है बिजनौर का सरकारी प्राथमिक विद्यालय ईशापुर जहाँ 88 छात्र छात्राएं पड़ती है जबकि तीन टीचर का स्टाफ है।बेतहाशा बारिश होने की वजह से डीएम बिजनौर ने बीते कल यानी 13 सितंबर को बच्चो की छुट्टी कर दी थी जबकि टीचर की स्कूल में उपस्थिति होना अनिवार्य था।कल दुपहर एक बजे के आसपास जंगल से होता हुआ गुलदार स्कूल की दीवार फाँदकर स्कूल परिसर में दाखिल हो गया जैसे ही टीचर की नज़र गुलदार पर पड़ी तो फौरन टीचर स्टाफ दौड़ कर क्लास रूम में घुस गई और गेट बंद कर लिया ।टीचर स्टाफ ने शोर व फोन के ज़रिए ग्रामीणों को बुलाने की कोशिश की काफी देर तक गुलदार गेट पर पंजा मारता रहा।
स्कूल की रसोइया महिला भागकर ग्रामीणों को बुलाने की कोशिश कर रही थी कि इसी बीच महिला गुलदार को देख कर घबराहट में गिर गई जिससे उनके हाथ मे फ्रेक्चर आ गया। फिलहाल गुलदार के खौफ के मारे आज बच्चे स्कूल नही आए है। बीएसए विभाग भी स्कूल में पहुँचे है फिलहाल उनका कहना है कि वन विभाग ही बता पायेगा की गुलदार स्कूल में आया था क्या नही लेकिन इतना ज़रूर है कि किसी जानवर को देख कर रसोईया का फ्रेक्चर ज़रूर हुआ है।
What's Your Reaction?






