अमरोहा की नई डीएम बनी निधि गुप्ता वत्स- रह चुकी है बरेली नगर निगम आयुक्त, हरदोई में CDO के पद पर रही कार्यरत, IAS टॉपर है निधि गुप्ता।

IAS टॉपर निधि गुप्ता को पहली पोस्टिंग हरदोई जिले के सीडीओ पद की मिली थी....

Sep 14, 2024 - 13:04
Sep 14, 2024 - 13:52
 0  826
अमरोहा की नई डीएम बनी निधि गुप्ता वत्स- रह चुकी है बरेली नगर निगम आयुक्त, हरदोई में CDO के पद पर रही कार्यरत, IAS टॉपर है निधि गुप्ता।
निधि गुप्ता वत्स, नवनियुक्त डीएम अमरोहा

विजय लक्ष्मी सिंह 

Amroha: बरेली में नगर आयुक्त के पद पर तैनात रही निधि गुप्ता, बरेली में नगर आयुक्त के पद पर रहते हुए नाली साफ करने वाली IAS निधि गुप्ता बरेली नगर निगम की म्युनिसिपल रहते हुए निधि गुप्ता ने जांच के दौरान सफाई नायक को डटते हुए खुद फावड़ा लेकर नाली साफ कर के दिखाई।

इस कारण से वह बरेली मण्डल मे चर्चा में रही। सफाई व्यवस्था को लेकर बेहद सख्त है उन्हे बरेली की सफाई के लिए स्मार्ट सिटी इंडिया अवार्ड भी मिला है। हस्तशिल्प कारीगरों को रोजगार देने को लेकर बरेली अर्बन, हाट प्रोजेक्ट की नेशनल लेवल पर चर्चा है। 

  • हरदोई में सीडीओ पद पर रही कार्यरत 

IAS टॉपर निधि गुप्ता को पहली पोस्टिंग हरदोई जिले के सीडीओ के पद की मिली थी, जहाँ वह सीडीओ पद पर रहते हुए जल संचयन के लिए कई बड़े काम किए हैं। उनके उत्कृष्ट कामों के लिए तत्कालीन उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू उन्हें सम्मानित कर चुके हैं। सीडीओ रहते हुए उन्होंने सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में वाटर रिचार्ज यूनिट्स लगवाईं थीं, सरकारी हैंडपंप से बर्बाद होने वाले पानी को बचाने के लिए सोकपिट बनवाए थे और कई तालाबों का जीर्णोद्धार करवाया था। 

  • कौन है IAS टॉपर निधि गुप्ता। 

दिल्ली के उत्तम नगर के मोहन गार्डन में रहने वाली निधि गुप्ता विकासपुरी स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल से अपनी 12वीं की पढ़ाई की। उसके बाद द्वारका स्थित नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (एनएसआईटी) से वर्ष 2009 में इंजीनयरिंग की।

उसके बाद एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम भी किया। वहां से अवकाश लेकर वह सिविल सेवा की तैयारी में जुट गई। उनके पिता मोहनलाल गुप्ता ग्रामीण विकास मंत्रालय में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। जबकि मां प्रियवंदा गृहिणी हैं। उनके बड़े भाई गुड़गांव स्थित केपीएमजी कंपनी में वित्तीय सलाहकार हैं। बेबाक और ईमानदार आईपीएस अनुराग वत्स निधि गुप्ता के पति है, निधि गुप्ता दो बेटियों की माँ है जो माँ का फर्ज भी बखूबी निभाती है। 

  • 2015 बैच की आईएएस अधिकारी हैं निधि गुप्ता। 

वर्ष 2013 में भारतीय राजस्व सेवा में चुनी जा चुकी थी। पर समाज को बेहतर और सुद्रण समाज बनाने के लिए वह इस पद से संतुष्ट न रही सकी और इसके लिए उन्होने अपने परिवार मे बिना बताए फिर से एक बार तैयारी शुरू की और परिणाम स्वरूप 2015 में वह IAS टॉप 3 रेंक को हासिल किया। उनकी लगन और ईमानदारी के चर्चे वह जहाँ पर भी रहती है सुने जा सकते है। वर्तमान में पहली पोस्टिंग बतौर डीएम अमरोहा नियुक्त मिली है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।