पाकिस्तान सीमा पर भी योगी-योगी की गूंज- भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी संग कार्यकर्ताओं, नेताओं व पदाधिकारियों में दिखा सेल्फी का क्रेज ।

यूपी में माफिया जहन्नुम में चले गए तो राम मंदिर निर्माण पर मच्छऱ भी नहीं मराः योगी 

Sep 26, 2024 - 19:38
 0  61
पाकिस्तान सीमा पर भी योगी-योगी की गूंज- भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी संग कार्यकर्ताओं, नेताओं व पदाधिकारियों में दिखा सेल्फी का क्रेज ।
  • योगी को अपने बीच पाकर बोला जम्मू-कश्मीर, जो राम को लाए हैं- वो आरएसपुरा आए हैं 
  • गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार में पहुंचे योगी आदित्यनाथ 
  • योगी की सख्त छवि ने आतंकवाद के समूल नाश का दिया संदेश तो अध्यात्म व सुशासन से भी जम्मूवालों को जोड़ गए यूपी के बाबा

लखनऊ: आरएस पुरा की चुनावी रैली में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा-  महराज जी! जहां आपका आगमन हुआ है, वहां से मात्र दो किमी. दूरी पर उनका एरिया शुरू होता है, जिन्हें आप चुनौती देते हो। भाजपा के शीर्षस्थ पदाधिकारी के मुख से जैसे ही यह शब्द निकले,  पूरा आरएस पुरा योगी-योगी की जयकार से गूंज उठा। चुनावी जनसभा में उमड़ा जनसैलाब योगी के अभिवादन में खड़ा हो गया। योगी को देख आह्लादित जम्मू-कश्मीर के लोग कह उठे- जो राम को लाए हैं- वो आरएसपुरा आए हैं। 

  • सीमा पर भी पाकिस्तान को बोले भीखमंगा, बताया मानवता का कैंसर

सीएम योगी के निशाने पर पाकिस्तान भी रहा। उन्होंने एक तरफ देश में चल रहीं भाजपा की विकास योजनाओं को गिनाया तो वहीं पाकिस्तान को रोटी के लिए लड़ने वाला भीखमंगा भी कहा। बोले मानवता के कैंसर पाकिस्तान से दुनिया को मुक्ति मिलनी चाहिए। रामगढ़ और आरएस पुरा में योगी का यह बयान पाकिस्तान के हालातों को चुनौती देता दिखा। 

  • सख्त प्रशासक के रूप में योगी की छवि का दूर तक गया संदेश 

2017 के पहले तक यूपी की छवि किस रूप में थी,  यह किसी से छिपी नहीं है। कभी बीमारू यूपी के नाम से प्रसिद्ध देश का सबसे बड़ा राज्य योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बन गया है। माफिया को जहन्नुम तक पहुंचाकर समृद्ध यूपी की पहचान बनाने वाले योगी आदित्यनाथ की छवि का संदेश जम्मू-कश्मीर में बहुत दूर तक गया। रामगढ़ की रैली हो या आरएस पुरा की। हर जगह योगी आदित्यनाथ की एक झलक पाने को आमजन उमड़ पड़े।  

  • कांग्रेस, पीडीपी-नेकां की नीतियों से टकराव, आमजन से जुड़ाव

जम्मू-कश्मीर को विरासत व वीरता की धरती बताते हुए सीएम योगी जहां आमजन की भावनाओं से जुड़े। एक तरफ जहां नीतियों को लेकर कांग्रेस, पीडीपी व नेशनल कॉन्फ्रेंस की योगी आदित्यनाथ ने खूब घेरा, वहीं आमजन के मुद्दों की बातकर वे लोगों से भी जुड़े।  सीएम ने अमरनाथ यात्रा को लेकर कांग्रेस के रवैये को भी घेरा। बोले कि पहले धमकी सुनकर विपक्षी पार्टियों के नेता सहम जाते थे, लेकिन अब पूरा देश बेखौफ होकर बाबा बर्फानी के दर्शन करता है। 

  • भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी संग कार्यकर्ताओं, नेताओं व पदाधिकारियों में दिखा सेल्फी का क्रेज 

आरएस पुरा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करने के बाद योगी आदित्यनाथ जब उतरने लगे तो भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में मंच पर ही सेल्फी लेने की होड़ मच गई। योगी आदित्यनाथ ने भी कार्यकर्ताओं को निराश नहीं किया।

Also Read- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में गरजे सीएम योगी- जम्मू-कश्मीर में भाजपा की वापसी यानी पीओके भारत का हिस्साः सीएम योगी

उन्होंने मंच से ही सेल्फी खिंचवाई। यही नहीं, योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं से परिचय भी प्राप्त कर यह संदेश दिया कि कार्यकर्ता ही भाजपा की रीढ़ हैं और इसी रीढ़ की बदौलत भाजपा फिर से जम्मू-कश्मीर में भगवा लहराएगी। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को फिर जम्मू-कश्मीर में दहाड़ेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।