Hardoi News: पूर्व उप मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा वो क्षत्रिय समाज को कहते हुए बोलते है....

बोलते है कि एसटीएफ मतलब स्पेशल ठाकुर फोर्स, सरेआम ठाकुरों के बलिदान को भूल गए क्या,

Sep 20, 2024 - 14:33
Sep 20, 2024 - 15:12
 0  92
Hardoi News: पूर्व उप मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना,  कहा वो क्षत्रिय समाज को कहते हुए बोलते है....

हरदोई पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधा है, उन्होंने कुछ लोगों का बिना नाम लिए भी तंज कसा है। वो क्षत्रिय समाज को कहते हुए बोलते है कि एसटीएफ मतलब स्पेशल ठाकुर फोर्स, सरेआम ठाकुरों के बलिदान को भूल गए क्या, महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाई थी अपने जीवन को न्योछावर कर दिया था राष्ट्र के लिए,भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने केवट को जोड़ा निषाद को जोड़ा सबरी के झूठे बेर खाए। 

अयोध्या से क्षत्रिय सेना न बुलाकर, उन्होंने रीछ बानर भालू के साथ में मिलकर संघर्ष किया। असत्य पर सत्य की विजय को किया। कैसे आप भुला सकते हो क्षत्रिय समाज की महिलाओं के जौहर को जो विदेशी आक्रांताओं का मुकाबला करते करते पति शहीद हो गया तो जौहर में चली जाती थी लेकिन राष्ट्र से समझौता नहीं होता था, आपने आज अपने राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग बंद करना चाहिए और अगड़ा और पिछड़ा का जो द्वंद जो आप छिडाना चाहते है पिछड़ों के साथ तो सबसे बड़ा अत्याचार आपने किया था कि आपने प्रमोशन में जो उनकी पदोन्नति थी।

Also Read- Gorakhpur News: मंदिर की गोशाला में आंध्रा से आए पुंगनूर नस्ल की गाय के बच्चे।

उसको आपने रोक दिया था,समाप्त कर दिया था आरक्षण और जो चीफ इंजीनियर हुआ करता था समाजवादी पार्टी की सरकार में वो जेई वन गया था। यही पिछड़ा वर्ग का यही अनुसूचित वर्ग के लोग। तो संवैधानिक दर्जा भी मोदी ने दिया पिछड़ा वर्ग आयोग को और उन्होंने जो गरीब सवर्ण उनको भी आरक्षण दिया, और हम जाति नहीं जाति हम सिर्फ चार मानते है। एक युवा,एक महिला, एक किसान और एक गरीबी इनके उन्नयन के लिए हम कार्य करते हैं। साथ ही उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन को सही बताया हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।