पत्रकार का दिखा सराहनीय कदम, हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी वितरित हुआ शर्बत।
![पत्रकार का दिखा सराहनीय कदम, हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी वितरित हुआ शर्बत।](https://inanews.org/uploads/images/202406/image_870x_66700265a34fb.jpg)
हरदोई\टोडरपुर। आपको बताते चलें टोडरपुर ब्लाक अंतर्गत पारा करावा रोड पर अघोरी बाबा स्थान पर पत्रकार सुधीर अवस्थी ने जेस्ट माह के गंगा दशहरा को शर्बत वितरित कराया। पत्रकार सुधीर अवस्थी ने बताया की ईस्वर की महान अनुकम्पा से हर साल की भाति इस साल भी शर्बत का प्रोग्राम रखा। जिसमे गाँव के लोगो ने आर्थिक समाजिक तन मन धन से गाँव के लोगो ने भी सहयोग किया।
पारा निवास सुधीर अवस्थी पत्रकार ने बताया की हम जव कोई समाजिक कार्य का प्रोग्राम बनाते है तो हमारे पारा के कुछ लोग पीछे नहीं हटते, पत्रकार ने बताया की यदि हमसे भी गाँव के लोग समाजिक एवं धार्मिक कार्य के लिए कहते है तो हम भी पीछे नहीं हटते श्रद्धा अनुकूल तन मन धन से हिस्सा लेते है।
शर्बत बितरण मे मौजूद रहे अंकित शुक्ला, विपिन मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, डिप्टी बसंतराम मिश्रा, शशिनाथ अवस्थी, छविनाथ अवस्थी, गोलू अवस्थी, शुभम मिश्रा, कल्लू, आचार्य आशीश बाजपेई, अबनीश बाजपेई, अनमोल बाजपेई, रघुनाथ मिश्रा, गुडालू मिश्रा, अनुराग शुक्ला आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://inanews.org/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://inanews.org/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://inanews.org/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://inanews.org/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://inanews.org/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://inanews.org/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://inanews.org/assets/img/reactions/wow.png)