Saharanpur News: कांवड़ यात्रा 2025: सहारनपुर में यातायात/रूट डायवर्जन व्यवस्था।
कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु हल्के मध्यम/मारी कहनों के रूट डायवर्जन की व्यवस्था वो चरणों में निम्न....

प्रथम चरण
दिनांक 10/11.07.2025 की मध्य रात्रि से दिनांक 17.07.2025 की रात्रि 12:00 बजे तक।
द्वितीय चरण
दिनांक 17/18.07.2024 की मध्य रात्रि 12:00 बजे से दिनांक 24.07.2025 की रात्रि 12:00 बजे तक।
वाहन की परिभाषाः-
भारी वाहन भारी वाहन के अन्तर्गत ट्रक, टेकर, डम्पर, कन्टेनर, ट्रेलर एवं अन्य बड़े वाहन।
2. मध्यम कहनः मध्यम वाहन के अन्तर्गत कैन्टर, डीसीएम, राटा 407, ट्रैक्टर ट्राली व समकक्ष अन्य वाहा।
3. हल्के वाहन वाहन के अन्तर्गत कार, जीप, छोटा हाथी, पिकअप, मोटर साईकिल, स्कूटी व समकक्ष अन्य वाहन।
प्रथम चरण
दिनाँक 10/11.07.2025 की मध्य रात्रि से दिनांक 17.07.2025 की रात्रि 12:00 बजे तक।
1. भारी वाहन एवं मध्यम वाहनः समस्त प्रचार वो भारी वाहन रात्रि 12:00 बजे से 03:00 चजे तक शहर में बाईपास से संचालित श्रीवार चुगहेटी कट से प्रवेश करते हुए हसन्पुर चौक-दीवानी तिराहा-विश्वकर्मा चौक-म्बेडकर चौक-लिंक रोड होते हुए अपने गन्तव्य स्थान पर जायेगे एवं ट्रासपोर्ट नगर जागे चाले वाहन अम्बेडकर वीक-लिंक रोड-भारत माता चौक-माहीपुरा चौक होते हुये जायेगे।
2. हल्के वाहन: दिनांक 11.07.2025 से 17.07.2025 तक मुख्य खंड मार्ग के एक तरफ काये एवं दूसरी तरफ अल्पो वाहनों का आवागमन बेग।
1. आवश्यक वस्तु आपूर्ति वाहनः सहारनपुर शहर क्षेत्र में कांवड मार्ग नार्ग (काली नदी से सरसावा बाईपास तक) र आवश्यक वस्तु, आवश्यक सेवाये, इमरजेन्सी सेवाये, दूध पी गाहियां, गैस सप्तेष्डर की गाडियां, पेट्रोलियम टैफर, आवलीजन सिलेण्डर गाडी, एम्बुलेन्स, नगर निगम की नाहियां, बिजली विभाग की गाडियां, टेलीफोन विभाग की गाडियां आदि के हर क्षेत्र में प्रवेश व आवागमन में कोई भी प्रतिन्य ही होगा। उक्त वाहनों को कांव मार्ग के एक तरफ से दूसरी तरफ जाना है तो उक्त वाहन केवल अम्बेडकर चौना से कांच मार्ग को कास करेंगे।
2. मण्डी समिति जाने वाले फल/सब्जी/लाथ्य सामाग्री के वाहन बाईपास से संचालित होकर सरसाचा चाईपास बैंगनी फाटक-चिलकाना से होते हुए मण्डी सहारनपुर तह निर्वाच रूप से संचालित हो सकेंगे। उक्त मार्ग पर किसी प्रकार का प्रतिबन्ध नहीं होगा।
द्वितीय चरण
दिनांक 17/18.07.2024 की मध्य रात्रि 12:00 बजे से दिनांक 24.07.2025 की रात्रि 12:00 बजे तक।।
1. भारी वाहन एवं मध्यम वाहनः समस्त प्रकार के भारी एवं मध्यम वाहन शहर क्षेत्र में प्रतिचन्चित रहेगा एवं मण्डी समिति जजने वाले कल/सब्जी फाप्य सामग्री का परिवहन करने वाले वाहन चाईपास से संचालित होकर सरख बाईजस-बैंगनी सटक-चितवाना से बेते हुए मण्डी सहारनपुर तक संचालित लेंगे। बदि उपरोका फल सब्जी/साय्य सामग्री के वाहन चुनहेटी कट से शहर में प्रवेश करेने तो रात्रि 12:00 बजे से 03:00 बजे तक ही चुनहेटी कट से दिवानी तिराहा-विश्वकर्मा तिराहा-nawabganj से मण्डी आना व जाना कर सकेंगे।
2. हल्के वाहनः समस्त प्रहार वो हाथों वाहन चांवह एट को छोडकर संचालित होने जो देवत अम्बेडकर बीक से कावंड मार्ग से एक तरफ से दूसरी तरफ झास ही सकेने एवं घण्टाघर चौक व दर्पण तिराहा पर कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए कार्यड मार्ग को क्रास कराने का कसमय निर्णय लिया जायेग।
आवश्यक वस्तु आपूर्ति वाहनः सहारनपुर शहर क्षेत्र में कांवड मार्ग (काली नदी से सरसाया बाईपास तक) को जेडकर आवश्यक वस्तु, आवश्यक सेवाचे, इमरजेन्सी सेवाचे, दूध की गाड़ियां, गैस सलेण्डर की गडियां, पेट्रोलियम टैंकार, आक्सीजन सिलेण्डर गाडी, एम्बुलेन्स, नगर निगम की गाडियां, चिजली विभाग की गाडियचं, टेलीफोन विभाग की गाहिया आदि के बाहर क्षेत्र में प्रवेश व आवागमन में कोई भी प्रतिवन्ध नाही होगा। उक्त वाहनों को कांवड मार्ग के एक तरफ से दूसरी तरफ जाना है तो उक्त बाजन केवल अम्बेडकर चौक से ही कांवड़ मांग को कास करेंगे।
1. मण्डी समिति जाने वाले फल सब्जी साध्य सामग्री के वाहन बाईपास से संचालित होकर स सरस्तया बाईपास बैगनी फाटक-चितान्या से होते हुए मण्डी सहारनपुर तक निर्वाध रूप से संचालित हो सकेंगे। उक्त मार्ग पर किसी प्रकार का प्रतिगान्ध नहीं होगा। करवंड यात्रा मार्ग पर कास करने वाले बिन्दुः शहर में वाहनों को कांवड़ मार्ग के एक तरफ से दूसरी तरफ आने-जाने के लिए (कास) निम्न तीन मुख्य विन्दु है
1. अम्बेडकर चौक 2. घण्टाघर चौक 3. वर्पण तिराहा
नोट- कावड मार्ग पर कम्यजियों की भीड के दवाब को देखते हुए उपरोक्त विदुओं पर कास कराने हेतु तैनात पुलिस द्वारा तत्समय आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
अन्य यातायात व्यवस्थाः
1. शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का पातायात डायवर्जन प्लान दिनांक 11.07.2025 प्रातः 05:00 बजे से दिनांक 17.07.2024 रात्रि 12:00 बजे तक लागू रहेगा एवं इसके उपरान्त आवश्यक वस्तुओं/खाम्य सामग्री के वाहनों को छोडकर भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित राहेने।
2. सहारनपुर शहर क्षेत्र में कांवड मार्ग (काली नदी से सरसावा बाईपास तक) को छोडकर आवश्यक वस्तु, आवश्यक सेवाये, इमरजेन्सी सेवाये, दूब की यहियां, गैस सत्तेण्डर की गाहियां, पेट्रोलियम टैंकर, आक्सीजन सिलेण्डर गाडी, एम्बुलेन्स, नगर निगम की गाडिया, बिजली विभाग की गाड़ियां, टेलीफोन विभाग की गाड़ियां जादि के शहर क्षेत्र में प्रवेज व आवागमन में कोई भी प्रतिवन्ध नहीं होगा। उक्त वाहनों को कांवड मार्ग के एक तरफ से दूसरी तरफ जाना है तो उक्त पाहन केवल अम्बेडकर चौक से ही संवह मांग को कास करेगे।
3. कांवड मार्ग पर केवल उन्ही नाहियों की अनुमति होगी, जिनके पास पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय से निर्गत पास होगे।
4. किराने की गडियां/सब्जी एवं पल मणही की गडियां (भारी वाहन) आदि की शहर के अन्दर नी-एन्ट्री रहेगी। उक्त नी-एन्ट्री के खुलने का समय केवल रात्रि 12:00 बजे से प्रातः 03:00 बजे तक ही रहेगा और उक्त प्रकार के वाहन किसी भी दशा में कांवड मार्ग पर संचालित नाही होगे। यदि उक्त वाहनों को कांवत बार्ग के एक तरफ से दूसरी तरफ जाना है तो उक्त वाहन केवत अम्बेडकर चौक से ही कांवड मार्ग को कास करेंगे।
5. मुख्य कांवह भार्ग काली नदी से लेकर सरसावा बाईपास तक सभी प्रकार के यातायात वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह कावंवडियों का पैदल व डाक कार्यड मार्ग रहेगा।
ऑटो ई-रिक्शा की व्यवस्थाः-
1. दिनांक 11.07.2025 से दिनांक 17.07.2025 तक कांवड मार्ग को खेडकर सम्पूर्ण शहर में ऑये ई-रिक्शा संचालित होगे, जो कांवड मांर्ग को कास करने हेतु अम्बेडकर बौक, घन्टाघर चौक एवं दर्पण तिराहा मार्ग का प्रयोग करेंगे। 2. विनाक 18.07.2025 से दिनांक 24.07.2025 तक काशीराम बस स्टैण्ड व मानकमऊ स्टैण्ड की तरफ संचालित होने वाले आटी/ई-रिक्शा अग्रसेन चौक से कोर्ट रोड हीटते हुए हसनपुर चौक से संथालित होगे।
3.अस्पताल चौक/विश्वकर्मा चौक की तरफ से आगे व जाने वाले ऑटो ई-रिक्शा अम्बेडकर चौक को सत करके श्रीराम चौक से वाया लिंक रोड संचालित जोगे।
बस स्टैण्ड की व्यवत्याः-1.
दिनांक 11.07.2025 से दिनांक 24.07.2025 तक देहरादून रोडवेज बस स्टैण्ड (हरिद्वार-देहरादून-मेरट-दिल्ली जाने वाली पसे) कांशीराम कालौनी अस्थायी बस स्टैण्ड से संवलित होगी। जो दिल्ली रोड से चुनहेटी कट से बाईपास होते हुए संवालित होगी।
2. दिनांक 11.07.2025 से दिनांक 24.07.2025 तक हरियाणा, पंजाच, हिमाचल, गंगीह, नकुड़ जाने चाली रोडवेज बसे मानकमऊ रोब्वेज बस स्टैण्ड से कुम्हारखेडा कट से बाईपास होते हुए संचालित होगी।
सीमावर्ती राज्यों/जनपदों को आने जाने वाले वाहनों का रूट प्लान-
1. सहारनपुर से गाजियाबाद, विल्ली की ओर आने जाने वाले वाहनों का रूट प्लान
1. भारी वाहन सहारनपुर से गाजियाचार, दिल्ली की ओर जाने वाला बारी जहन अन्वाला वेहरादून चईपास से संचालित लेकर सरसाचा चौकी शाहजहांपुर-यमुनानगर- करनाल-पानीपत सेनीपत होकर जायेगा एवं इसी मार्ग से वापस होगा।
2.हल्का वाहन तारनपुर से दिल्ली, गाजियायाद की ओर जाने वाला हल्का एवं मध्यम वाहन सहारनपुर गाईपास से मामलरोडी-नागल-देवयन्द-रोहाना कला से
होकर जायेगा। सहारनपुर से मुजफ्फरनगर की ओर आने जाने वाले वाहनों का रूट प्लानः-
2.1 भारी/हल्का कलां से होकर जायेगा।
इत्वा वाहनः सारनपुर से मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाला हल्का वाहन सबरनपुर बाईपास (देहरादून अम्वत्ता साईवे) से कोलकीकट-नागत-रोहाना
3. सहारनपुर से यमुनानगर, अम्बाला की ओर आने जाने वाले वाहनों का रूट प्लानः
3.1 भारी वाहन सहारनपुर से मगुनानगर, अम्याला जाने वाला गारी वाहन सहारनपुर गाईवस (नेटरातून अम्बाला हाईवे शाहजहांपुर-बमुन्नानगर होकर जावेगा एवं इसी मार्ग से वापस होगा।
3.2 इनका वाहनः- इन सहारनपुर से पमुनानगर, अम्यालय की और जाने वाला वाहन सहारनपुर बाईपास (देहरादून अन्याला हाई शाहजहांपुर-यमुनानगर होकर जायेगा।
नोटः सरखाया से शाहजहांपुर चैक पोस्ट तक यातायात का संचालन याहिने मार्ग पर संबालित होगा एवं बायां मार्ग कांवड़ यात्रियों के लिए होगा
What's Your Reaction?






