Kanwar Yatra 2025: कावड़ यात्रा के मद्देनजर नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध चलाया गया अभियान।
Deoband News: कावड़ यात्रा के मद्देनजर कल शाम नगरपालिका लाईट इंचार्ज विकास चौधरी के नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों ने मंगलौर चौकी ...
Deoband News: कावड़ यात्रा के मद्देनजर कल शाम नगरपालिका लाईट इंचार्ज विकास चौधरी के नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों ने मंगलौर चौकी प्रभारी संजय यादव चौकी पर तैनात सिपाहियों के साथ मिलकर मंगलौर रोड़ चांद कालोनी से सरायमालियान तक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध चलाया गया था अभियान अतिक्रमण कर रहे कई दुकानदारों के किये गये थे चालान तो कई दुकानदारों का सामान किया गया था जब्त।
इस दौरान विकास चौधरी ने कहा अतिक्रमण करने वाले किसी भी सूरत बख्शे नहीं जायेगा!कई बार हिदायत देने के बाद भी कुछ दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज़ नहीं आ रहे ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध नगरपालिका अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रंखेगी और उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई कराई जायेगी। इस दौरान विकास चौधरी बिरला सूद, एस आई पोषित कुमार, नोनी, सुफियान एस आई संजय यादव, एसआई इन्द्रजीत सिंह, काo राहुल खोकर, काo कृष्ण,काo कपिल राना, हेड काo महबूब अली आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?









