हरदोई न्यूज़: क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के द्वारा किया गया शर्बत वितरण।

हरदोई के बालामऊ मे क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन परिवार के द्वारा विशाल शर्बत वितरण कार्यक्रम ज्येष्ठ मास के द्वितीय बडे मंगलवार पर विशाल सरबत वितरण कार्यक्रम संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह ने कार्यक्रम किया और बताया कि हमारी संस्था समय समय पर इसी प्रकार सामाजिक कार्य करती रहती है।
ज्येष्ठ मास मे सभी को कुछ न कुछ दान करना चाहिए इससे बहुत पूर्णय मिलता है संस्थान के संस्थापक संचालक मुकेश विक्रम सिंह ने कहा हमारी संस्था इसी प्रकार कार्य करती रहेगी और हर जरूरतमंद असहाय लाचार की मदद करने के लिए तत्पर है संस्थान के राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह ने बताया की हमारी संस्था हर प्रकार की राजनीति से हटकर समाजसेवी कार्य करती है।
क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन परिवार आप सब का है आप सभी भाई साथ आए जुडे और समर्थन करे इस मौके पर संस्थान के समस्त सदस्य मौजूद रहे मुकेश सिंह, सोम सिंह ,आशुतोष सिंह, शुयष सिंह, मोहित कुमार ,हर्ष गुप्ता, सौरभ सिंह, सौरभ वर्मा ,नागराज सिंह, अभय सिंह, राम जी दीक्षित, बेचेलाल, वर्मा गीत सिंह, हरिओम मौर्या आदि पदाधिकारी मौजूद रहे!
What's Your Reaction?






