Politics News: दुर्गा पंडाल में उपद्रवियों ने काटा हंगामा, मूर्ति तोड़ने की दी धमकी।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में उपद्रवियों के द्वारा दुर्गा पंडाल में हंगामा काटे जाने का एक मामला सामने आया है....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
देशभर में नवदुर्गा का कार्यक्रम चल रहा है और भक्त दुर्गा माता की पूजा कर रहे हैं। ऐसे में एक तस्वीर देश एक राज्य से सामने आई है जहां पर उपद्रवियों के द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान हंगामा किए जाने का मामला सामने आया है। जहां उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया।
-
दुर्गा पंडाल में उपद्रवियों ने काटा हंगामा
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में उपद्रवियों के द्वारा दुर्गा पंडाल में हंगामा काटे जाने का एक मामला सामने आया है। यहां देखा गया है कि भारी संख्या में उपद्रवी एकजुट होकर एक दुर्गा पंडाल में पहुंच जाते हैं जहां पर उनके द्वारा जमकर हंगामा किया जाता है। बताते चले की मेटियाब्रुज इलाके के केएमसी वार्ड नंबर 133 में दुर्गा पूजा पंडाल का है। यहां शांतिपूर्ण तरीके से हिंदू समुदाय के लोग दुर्गा पूजा कर रहे थे तभी अचानक से दूसरे वर्ग के लोग एकजुट होकर पंडाल में पहुंच गए।
जहां पर उन्हें दुर्गा पूजा का विरोध किया। तो वहीं दुर्गा पूजा न करने की बात भी कहीं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस मामले को लोगों तक पहुंचाने का काम किया है। भाजपा ने लिखा, पश्चिम बंगाल के केएमसी वार्ड नंबर 133, मेटियाब्रुज में बंगाली हिंदू दुर्गापूजा मना रहे थे, जहां पर परेशान करने वाले दृश्य सामने आए हैं। सुबह में जब दुर्गापूजा के दौरान लोग ढाक और शंख बजा रहे थे, तो इससे ममता बनर्जी के वोट बैंक का एक वर्ग नाराज हो गया। लगबग 50-60 लोगों की भीड़ पंडाल में घुस गई। वहां पर मौजूद हिंदू समुदाय के लोगों को धमकी दी और कहा कि अगर दुर्गा पूजा नहीं रुकी तो मूर्ति को तोड़ दिया जाएगा।
-
उपद्रवियों की पुलिस से की गई शिकायत
हिंदू समुदाय के द्वारा पुलिस को एक सूचना दी गई जिसमें बताया गया की 11 अक्टूबर को न्यू बंगाल स्पोर्टिंग क्लब द्वारा जब अष्टमी और नवमी के अनुष्ठान किए जा रहा था, तब आज दोपहर 1.13 बजे लगभग 50-60 उपद्रवी लोग आए और उन्होंने पूजा को रोकने को कहा और पूजा को भंग करने का प्रयास किया। वहीं उपद्रवियों के द्वारा पंडाल में मौजूद महिलाओं के साथ भी बदतमीजी की गई।
Also Read- कुंभ की संवाद परंपरा को पुनर्जीवित कर रही है योगी सरकार, कुंभ कॉन्क्लेव बन रहा है माध्यम।
खुले तौर पर चेतावनी दी गई कि अगर दुर्गा पूजा नहीं रुकी तो मूर्ति को नष्ट कर दिया जाएगा। मामले को लेकर पुलिस को एक वीडियो भी उपलब्ध कराया गया है जिसमें उपद्रवियों के द्वारा हंगामा किया गया था। वहीं पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।
Disturbing scenes have emerged from West Bengal, in KMC Ward 133, Metiaburuz, where Bengali Hindus were celebrating Durga Puja. This year, many of the Tithis occurred in the morning, which led to the sound of Dhaks and conch shells being heard earlier in the day.
This angered a… pic.twitter.com/h8JYHCBYX8 — BJP West Bengal (@BJP4Bengal) October 11, 2024
What's Your Reaction?