PB News: वक्फ बिल के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, अब तक तीन की मौत 15 पुलिसकर्मी घायल।
पश्चिम बंगाल में वक्फ बिल को लेकर लगातार हिंसक प्रदर्शन जारी है। अब तक इस हिंसक प्रदर्शन में तीन लोगों की जान जा चुकी है तो ....
पश्चिम बंगाल में वक्फ बिल को लेकर लगातार हिंसक प्रदर्शन जारी है। अब तक इस हिंसक प्रदर्शन में तीन लोगों की जान जा चुकी है तो वही 15 पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं। फिलहाल में हालातो पर काबू पाने की कोशिश की जा रही।
- वक्फ के खिलाफ जारी प्रदर्शन
दोनों सदनों में वक्फ संशोधन अधिनियम पास हो जाने के बाद लगातार देश के अलग-अलग राज्यों में प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। वही बात की जाए पश्चिम बंगाल की तो यहां हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले हैं। यहां हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक की लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वही मुर्शिदाबाद में उपद्रवियों ने शनिवार को घर में घुसकर बाप और बेटे पर धारदार हथियार से हमला किया और दोनों की हत्या कर दी। वहीं शुक्रवार को गोली लगने से घायल एक युवक की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई है। इस हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया जिसके तहत जगह पर पुलिस बल और सेना को तैनात कर दिया गया।
- हिंसक में अब तक तीन लोगों की हुई मौत
वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर बेकाबू भीड़ मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज इलाके में हरगोविंद दास के घर में घुस गई जहां पर भीड़ ने घर में मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में बाप बेटी की मौत हो गई। इससे पहले शुक्रवार को 14 साल के नाबालिक को भीड़ ने गोली मार दी थी जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अब तक इस घटना में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया।
वही इस हिंसक प्रदर्शन को काबू पाने के लिए हाई कोर्ट के तरफ से आदेश जारी हुआ और उसके बाद डीजीपी ने खुद हालातो का ज्यादा लेना शुरू कर दिया मुर्शिदाबाद में पहुंचे जहां लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।मुर्शिदाबाद में बेकाबू हिंसा के बाद गृह मंत्रालय भी एक्शन में है। केंद्रीय गृह सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को जरूरी निर्देश दिए हैं।
What's Your Reaction?