MP News: गोबर विवाद का मामला बड़ा, आमने-सामने आई अखिलेश-मोहन यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हमेशा भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम...

अखिलेश यादव के द्वारा गोबर को लेकर दिए गए बयान पर अब एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन पर पलट बार किया उन्होंने कहा कि जिन लोगों को गोबर में दुर्गंध आती दिखती हो वह भारत छोड़ दें।
- अखिलेश यादव ने गोबर को लेकर दिया था बयान
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हमेशा भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम करते रहे हैं। उन्होंने हाल ही में गोबर को लेकर कन्नौज में एक टिप्पणी की थी जिसमें कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार गौशाला बना रही है क्योंकि उन्हें दुर्गंध पसंद है। जबकि सपा की बिजली सरकार में कन्नौज में इत्र की फैक्ट्री लगाने का काम किया गया। क्योंकि सरकार विकास रोजगार देना चाहती थी इसलिए खुशबू पसंद थी। आगे कहा था कि भाजपा को दुर्गंध पसंद है इसीलिए वह गौशाला बनवा रहे हैं क्योंकि उसमें गाय गोबर देगी, जिससे दुर्गंध पैदा होगी।
- अखिलेश के बयान पर मोहन यादव ने किया पलट बार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के द्वारा गोबर को लेकर दिए गए बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव नाराज हो गए। उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर एक बयान दिया जिसमें कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में गोपालन से जुड़े परिवार से आने वाला एक व्यक्ति केवल वोट के चक्कर में कह रहा है कि उसे इत्र की खुशबू आती है और गोशाला में बदबू आती है। मुझे दुर्भाग्य के साथ कहना होगा कि जिन्हें गाय की गोबर से दुर्गंध आती है उन्हें इस देश में रहने का कोई भी अधिकार नहीं है। मैंने कहा कि गाय की गोबर से आयुर्वेदिक औषधियां बन रही हैं जिससे लोगों को इलाज भी मिल रहा है। इससे कैंसर को भी मात दी जा रही है। ऐसे कई लोग हैं जो अपने परिवार का जन्मदिन गौशाला में पहुंचकर मनाने का काम भी करते हैं। ऐसे समय लोग गाय के गोबर को बदबू कह रहे हैं यह कहना काफी गलत है।
What's Your Reaction?






