Maharashtra: आदित्य ठाकरे ने तहव्वुर राणा को लेकर की बड़ी मांग, भरे चौक में दी जाए फांसी
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सन 2008 में हुई आतंकी हमले ने पूरी मुंबई को हिला कर रख दिया था। इस हमले में कई लोगों की जान चली गई थी तो कई लोग घायल हो गए थे। वही इस हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को बताया गया...

उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने तहव्वुर राणा को लेकर बड़ी मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे शख्स को भारी चौक में फांसी दे देना चाहिए किसी भी तरीके का कोई भी समझौता नहीं होना चाहिए।
- आदित्य ठाकरे ने की फांसी दिए जाने की मांग
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सन 2008 में हुई आतंकी हमले ने पूरी मुंबई को हिला कर रख दिया था। इस हमले में कई लोगों की जान चली गई थी तो कई लोग घायल हो गए थे। वही इस हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को बताया गया था। इस मामले में अमेरिका से तहव्वुर राणा को विशेष विमान के जरिए उसे भारत लाया गया, और अब उसे NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) की कस्टडी में रखा गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
Also Click: Delhi News: दिल्ली में आंधी-तूफान का दिखा कहर एक की मौत 6 घायल
वही अब शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने तहव्वुर राणा को लेकर एक बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि तहव्वुर राणा को भरे चौक में फांसी दी जाए। इस पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए। दुनिया को संदेश देना चाहिए की आतंक पर भारत कोई समझौता नहीं करता है। देश की जनता यही मांग कर रही।
- 18 दिन NIA की कस्टडी में रहेगा तहव्वुर राणा
तहव्वुर राणा को गुरुवार रात अमेरिका से प्रत्यर्पित कर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाया गया, और वहां से उसे तुरंत पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में देर रात तक चली सुनवाई के बाद तहव्वुर राणा को 18 दिनों की NIA कस्टडी में भेज दिया गया है, जबकि एजेंसी ने 20 दिन की हिरासत की मांग की थी। NIA अब इस अवधि में राणा से पूछताछ कर 26/11 हमलों में उसकी भूमिका, संबंध और पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों के साथ उसकी मिलीभगत की गहन जांच करेगी। तहव्वुर राणा, जो पेशे से एक पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है, पहले ही अमेरिका में आतंकी साजिशों के मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है, और डेविड हेडली के करीबी सहयोगी के तौर पर भी उसकी पहचान है।
What's Your Reaction?






