Delhi News: दिल्ली में आंधी-तूफान का दिखा कहर एक की मौत 6 घायल
दिल्ली एनसीआर में अचानक से शुक्रवार की शाम को मौसम में बड़ा बदलाव होता हुआ दिखाई दिया। यहां तेज रफ्तार के साथ आंधी आई और अपने निशान छोड़कर चली गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में तेज हवाओं के साथ एक 6 मं...
दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ आई आंधी ने चारों तरफ तबाही मचा दी जिसकी चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- तेज आंधी ने चारों तरफ मचाई तबाही
दिल्ली एनसीआर में अचानक से शुक्रवार की शाम को मौसम में बड़ा बदलाव होता हुआ दिखाई दिया। यहां तेज रफ्तार के साथ आंधी आई और अपने निशान छोड़कर चली गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में तेज हवाओं के साथ एक 6 मंजिला इमारत की दीवार अचानक से नीचे गिर गई जिसकी चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए।
वही जगह-जगह पर तेज हवाओं के चलते पेड़ भी गिरने के मामले सामने आए। वहीं द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक विशाल ‘साइनेज’ के कार पर गिर जाने से 2 लोग घायल हो गए। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वाले और दोनों में इस तरीके के तेज हवाएं और आंधी देखने को मिल सकती हैं।
- तेज हवाओं के दौरान बालकनी से गिरा लड़का
शुक्रवार शाम अचानक आए खराब मौसम—धूल भरी आंधी और तेज हवाओं—ने जनजीवन पर खासा असर डाला। करोल बाग के सिद्धिपुरा इलाके में एक नवनिर्मित इमारत की बालकनी गिरने से 13 साल का एक लड़का घायल हो गया। हादसा शाम 6:51 बजे के करीब हुआ। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, ये घटना मौसम की मार झेल रहे निर्माण कार्यों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े करती है।
मौसम विभाग ने राजधानी और NCR के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है, जो बताता है कि आने वाले समय में मौसम और बिगड़ सकता है। इसका असर एयर ट्रैफिक पर भी पड़ा, क्योंकि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 15 से ज्यादा फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा।
What's Your Reaction?