कानपुर: 122 वर्षीय आरक्षण पीड़ीए मिशन के संविधान-मान स्तंभ दिवस पर पीडीए सेमिनार आयोजित

Jul 26, 2024 - 21:31
 0  12
कानपुर: 122 वर्षीय आरक्षण पीड़ीए मिशन के संविधान-मान स्तंभ दिवस पर पीडीए सेमिनार आयोजित

  1. जाति जनगणना कराए बिना पीड़ीए को अधिकार नहीं मिलेगा..
  2. संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी दृढ़ संकल्पित- हाजी फजल महमूद

कानपुर.

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष  श्याम लाल पाल के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर में शाम 4:00 बजे सपा कार्यालय हाल नवीन मार्केट में संविधान मान स्तंभ दिवस पर पीड़ीए सेमिनार मनाने के लिए सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आरंभ हुआ. जिसका संचालन महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया. सेमिनार को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि संविधान मान स्तंभ दिवस पर समाजवादी पार्टी का पीड़ीए सेमिनार यह तय करता है कि बिना जाति जनगणना कराए दलित पिछड़े अल्पसंख्यकों तथा गरीबों को उचित आरक्षण का हक नहीं मिल पाएगा. महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि पीड़ीए को हक दिलाने के लिए संविधान मान स्तंभ की स्थापना करके आरक्षण दिवस सपा मना रही है क्योंकि संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध रूप से संकल्पित है.

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि आरक्षण की संकल्पना महात्मा ज्योतिराव फुले जी ने की थी ज्योतिराव फुले जी का उद्देश्य सभी को संख्या के अनुपात में आरक्षण देना था आज ही के दिन 26 जुलाई सन 1902 को छात्रपति साहू जी महाराज ने अपने संस्थान में आरक्षण का अमल शुरू किया था. महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि बाबा साहब ने आरक्षण को संवैधानिक दर्जा 26 जनवरी 1950 को दिया था. महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि महात्मा ज्योतराव फुले तथा छत्रपति साहू जी के सिद्धांतों को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने भारतीय संविधान में आरक्षण की व्यवस्था करके पूरा किया था. आज समाजवादी पार्टी संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए पीड़ीए सेमिनार तथा संविधान स्तंभ दिवस मनाकर पीडीए मिशन को आगे बढ़कर और मजबूत करेगी. सपा महानगर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मिशन को आगे बढ़ाएगी. सपा कार्यालय नवीन मार्केट में भारत के संविधान की स्थापना की गई.

यह भी पढ़ें - डीएम दुर्गा ने बच्चों को बताई 'शिक्षा' की 'शक्ति', नाम रोशन करने की दी प्रेरणा

सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में कहा कि 122 वर्ष पूर्व आज के ही दिन पीडीए मिशन की परिकल्पना छत्रपति शाहूजी महाराज ने आरंभ की थी. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रदेश सचिव के के शुक्ला,पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू,रजत मिश्रा,आनंद शुक्ला,महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर, सत्यनारायण गहरवार,नंदलाल जायसवाल,सुलेखा यादव,अर्पित त्रिवेदी,दीपक खोट,अरमान खान, दीपा यादव,रमेश यादव,मुमताज मंसूरी,वरुण जायसवाल,राजेंद्र जैसवाल,हेमंत गुप्ता,संतोष पांडे मोहतशिम हलीम पप्पी,अकील अहमद,असद सिद्दीकी,निशांत गुप्ता, चंदी गुप्ता,योगेंद्र यादव,मनोज चौरसिया,इशरत इराकी,मोहम्मद अरशद दादा,अनीता वर्मा,अमित चौरसिया,राहुल शर्मा,महेश यादव,सुनील यादव,शिवकुमार बाल्मिक,अल्तमश सिद्दीकी,दिनेश कुमार विश्वकर्मा,प्रशांत सिंह सेंगर, विजय यादव,काले खान,तौसीफ सिद्दीकी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

इब्ने हसन जैदी, INA News कानपुर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow