सम्भल न्यूज़: मौत के बाद जीवित हुई महिला, क्या है पूरा मामला।

उवैस दानिश \ सम्भल। हाथरस में एक सौ इक्कीस लोगों की मौत के बाद जहां सरकार सूरजपाल उर्फ भोले बाबा उर्फ साकार हरि के आरोपी सेवादारों की धरपकड़ कर रही है। साकार हरि की संपत्ति खंगाल रही है वहीं भोले बाबा के एक अनुयाई ने बड़ा दावा किया है अनुयाई ने अपनी पत्नी की मौत के बाद जीवित होने का दावा किया है।
जुनावई थाना के गांव काशीपुर के दीपक उर्फ देवेंद्र का दावा है 2020 में वह साकारहरि के सत्संग में दौसा राजस्थान गया था। पत्नी का करवाचौथ का वृत था सत्संग में उसकी पत्नी की मौत हो गई लोगों ने शव को अलग डाल दिया डाक्टर ने भी पत्नी को मृत घोषित कर दिया उन्होंंने साकार विश्वहरि का मंत्र पढ़ा बाबा का जल मुंह में डाला पत्नी जीवित हो गई।
इसे भी पढ़ें:- सामने आई अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था की नई रिलीज डेट, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म।
दीपक का पूरा परिवार साकार विश्वहरि की अपने घर में पूजा करता है आरती करता है पूरा परिवार सूरजपाल उर्फ भोले बाबा उर्फ साकार हरि को परमात्मा मानता है। अनुयाई ने अपनी पत्नी की मृत्यु तथा उसके पुनः जीवित होने का कैमरे पर चौंकाने वाला दावा किया है।
What's Your Reaction?






