सम्भल न्यूज़: डॉक्टर्स डे पर हिंदू जागृति मंच द्वारा नगर के डॉक्टरों का सम्मान किया गया।
उवैस दानिश \ सम्भल। हिंदू जागृति मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता गुप्ता के नेतृत्व में डॉक्टर्स डे पर नगर के मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ० अमर सिंह, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० अरविंद गुप्ता, डॉ० प्रशांत वार्ष्णेय, डॉ राजेश अग्रवाल, डॉ० आनंद कुमार सिंह, डॉ० अजय कुमार त्यागी,डॉ० नाहिद, डॉ० अमित कुमार, डॉ० रविन्द्र सहित 15 चिकित्सकों का उनके क्लीनिक पर जाकर शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंच की संरक्षिका सुनीता यादव ने कहा कि हमारे जीवन में चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। चिकित्सकों के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन पश्चिम बंगाल प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय की याद में भी जाना जाता है।
वेद प्रकाश चाहल ने कहा चिकित्सक समाज सेवक के रूप में निस्वार्थ भाव से प्रत्येक जन की सेवा करते हैं और ना जाने प्रत्येक दिन कितने रोगियों का इलाज करके उन्हें स्वस्थ करते हैं, इसलिए इन्हें भगवान का रूप माना जाता है। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस दौरान अजय कुमार शर्मा, मीनू रस्तोगी, अतुल शर्मा, सुनीता यादव, सरिता गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजेंद्र गुर्जर ने किया।
What's Your Reaction?