हरदोई न्यूज़: बेसिक शिक्षा में अनूठी पहल कर किया स्मारिका का प्रकाशन।
हरदोई। पीएमश्री प्रावि मुजाहिदपुर, बावन जिले में बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में नवीन कीर्तिमान स्थापित करने के लिए विख्यात है इसी श्रृंखला में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका स्नेह सिंह ने बेसिक शिक्षा में नवाचार करते हुए प्राइमरी स्तर के बच्चों की गतिविधियों, प्रेरक प्रसंग, कविता आदि विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतीकरण एवं वार्षिक कार्यक्रम आदि के समस्त विवरण एवं चित्रो को सुंदर कलेवर में सुसज्जित करते हुए जनपद में प्रथम बार किसी सरकारी परिषदीय विद्यालय की वार्षिक पत्रिका अथवा स्मारिका का प्रकाशन कराया है।
इस पत्रिका का जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा विमोचन किया गया। उन्होंने विद्यालय की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए इसे अन्य विद्यालयों के लिए भी अनुकरणीय बताया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बावन आर के द्विवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा, एआरपी जीएस सिंह, निरुपमा सिंह, विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका स्नेह सिंह, पूर्णिमा सिंह उपस्थित रहे हैं।
What's Your Reaction?