हरदोई न्यूज़: संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक।

हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि झाड़ियों की कटाई का कार्य कराया जाये। नालियों की सफाई का कार्य कराया जाये। ग्रामों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाये।
अधिशाषी अधिकारी हरदोई को निर्देश दिया कि बड़े नालों में बीच में जाली डाली जाये ताकि जल प्रवाह तेज हो। नालों के ऊपर अतिक्रमण के मामले में आवश्यकता होने पर एफआईआर दर्ज करायी जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






