Hardoi News: जालसाजी कर सफाईकर्मी के खाते से पैसे निकालने के आरोप में DPRO में तैनात लेखाकार गिरफ्तार
इस मामले में मुख्यारोपी अमित कुमार पुत्र मुलायम निवासी अशोक नगर चीरपुरवा थाना कोतवाली शहर जिला हरदोई को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर चुकी है। हालांकि इस मामले की जांच अभी...
By INA News Hardoi.
हरदोई: मल्लावां पुलिस ने पुलिस ने पंचायती राज विभाग में तैनात एक सफाईकर्मी के खाते से जालसाजी कर पैसे निकालने के मामले में एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में पुलिस पंचायती राज सफाई कर्मी संघ के तत्कालीन अध्यक्ष अमित कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बीते 11 दिसंबर 2023 को ब्लॉक मल्लावां के सहायक विकास अधिकारी अवधेश कुमार ने शिकायत की थी कि अमित कुमार पुत्र मुलायम निवासी मोहल्ला अशोक नगर चीर पुरवा थाना कोतवाली शहर हरदोई ने अपने संबंधियों की सहायता से सफाईकर्मी श्रीप्रकाश के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर उसका वेतन निकाल लिया था।
इस मामले को लेकर पुलिस ने थाना मल्लावां में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद इसकी जांच गहनता से की जा रही थी। शुक्रवार को पुलिस ने मामले की जांच करते समय प्रकाश में आई DPRO में तैनात लेखाकार सुमन श्रीवास्तव पत्नी स्व. देवी प्रसाद श्रीवास्तव निवासिनी अनंतराम कॉलोनी रफी अहमद चौराहा थाना कोतवाली शहर हरदोई को गिरफ्तार किया है।
Also Read: हरदोई: धोखाधड़ी कर सफाईकर्मी के खाते से पैसे निकाले, पुलिस ने पकड़ा
बता दें कि इस मामले में मुख्यारोपी अमित कुमार पुत्र मुलायम निवासी अशोक नगर चीरपुरवा थाना कोतवाली शहर जिला हरदोई को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर चुकी है। हालांकि इस मामले की जांच अभी भी जारी है। आशंका है कि धोखाधड़ी के इस मामले में अभी कुछ और नाम भी सामने आ सकते हैं। बहरहाल, यह तो पुलिस की जांच पूरी होने के बाद साफ हो पायेगा कि बैंक खाते से जालसाजी कर पैसे निकालने की घटना में इन गिरफ्तार आरोपियों के अलावा कौन कौन शामिल है?
What's Your Reaction?