हरदोई न्यूज़: परिवार नियोजन का सन्देश जन जन तक पहुंचाने को रवाना हुआ सारथी वाहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हरदोई। जनसँख्या स्थिरता पखवारे के तहत सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार ने परिवार नियोजन जागरूकता के लिए सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि लोगों परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी देने के लिए यह सारथी वाहन रवाना किया जा रहा है। 11 जुलाई को विश्व जनसँख्या दिवस और 11 से 24 जुलाई तक सेवा प्रदायगी पखवारे का आयोजन होगा। सेवा प्रदायगी पखवारे के तहत लोगों को परिवार नियोजन के साधन मुहैया कराये जायेंगे।
जनपद स्तर पर दो सारथी वाहन तथा हर ब्लाक पर तीन - तीन सारथी वाहन आठ से 11 जुलाई तक विभिन्न क्षेत्रों में घूमेंगे। सारथी वाहन के माध्यम से जनसंख्या स्थिरता तथा परिवार नियोजन के आधुनिक साधनों जैसे कॉपर टी, त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली, माला-एन, कंडोम आदि के बारे में समुदाय को जागरूक किया जायेगा। इसके साथ ही नियत सेवा दिवस(एफडीएस) के माध्यम से इच्छुक लाभार्थियों को नसबंदी की सेवाएं भी दी जाएँगी।
जनपद के 19 ब्लाक के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर 24 जुलाई तक सास-बेटा-बहु सम्मलेन का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुजीत कुमार, डीसीपीएम शिव कुमार सिंह, एफपीएलएमआईएस मैनेजर किंदरलाल सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






