Sambhal: सगाई समारोह में फटी कॉफी मशीन, तीन-चार लोग घायल।
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में शनिवार देर शाम सगाई समारोह के दौरान अचानक कॉफी मशीन फटने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में वेटर सैफ अली समेत तीन से चार
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में शनिवार देर शाम सगाई समारोह के दौरान अचानक कॉफी मशीन फटने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में वेटर सैफ अली समेत तीन से चार लोग घायल हो गए। एक घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से झुलसे सैफ अली को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार अन्य घायलों को अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर निवासी कुंवरपाल के बेटे संजीव की सगाई का कार्यक्रम चल रहा था। समारोह स्थल पर ऋषिपाल का टेंट लगा था। मेहमानों के लिए कॉफी मशीन लगाई गई थी। देर शाम अचानक मशीन में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया, जिससे आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। धमाके में मशीन के पास काम कर रहे वेटर सैफ अली गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि अन्य तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। गांव में इस हादसे के बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया। परिजनों ने प्रशासन से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
What's Your Reaction?