Sambhal: सगाई समारोह में फटी कॉफी मशीन, तीन-चार लोग घायल। 

सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में शनिवार देर शाम सगाई समारोह के दौरान अचानक कॉफी मशीन फटने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में वेटर सैफ अली समेत तीन से चार

Nov 1, 2025 - 23:52
 0  33
Sambhal: सगाई समारोह में फटी कॉफी मशीन, तीन-चार लोग घायल। 
सगाई समारोह में फटी कॉफी मशीन, तीन-चार लोग घायल। 

उवैस दानिश, सम्भल 

सम्भल। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में शनिवार देर शाम सगाई समारोह के दौरान अचानक कॉफी मशीन फटने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में वेटर सैफ अली समेत तीन से चार लोग घायल हो गए। एक घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से झुलसे सैफ अली को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार अन्य घायलों को अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर निवासी कुंवरपाल के बेटे संजीव की सगाई का कार्यक्रम चल रहा था। समारोह स्थल पर ऋषिपाल का टेंट लगा था। मेहमानों के लिए कॉफी मशीन लगाई गई थी। देर शाम अचानक मशीन में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया, जिससे आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। धमाके में मशीन के पास काम कर रहे वेटर सैफ अली गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि अन्य तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। गांव में इस हादसे के बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया। परिजनों ने प्रशासन से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Also Read- Lucknow : लखनऊ क्षेत्र से शुरू होगा आम की फसल में गुड एग्रीकल्चरल प्रैक्टिसेस (GAP) और IndGAP सर्टिफिकेशन का पाइलेट प्रोजेक्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।