Sambhal News: जमीयत उलेमा के नेता का बड़ा बयान- नही लगाने चाहिए सर तन से जुदा के नारे।
बुलडोजर एक्शन को गलत बताते हुए सुप्रीमकोर्ट से मजलूमों के हक में फैसला आने की उम्मीद जताई ....
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। मुरादाबाद के जमीयत उलेमा ए हिंद नेता रहमत अली कासमी ने सम्भल में बड़ा बयान दिया है उन्होंने बुलडोजर एक्शन को गलत बताते हुए सुप्रीमकोर्ट से मजलूमों के हक में फैसला आने की उम्मीद जताई वहीं देश में मुसलमानों के हालात बेहतर बताए है साथ ही मुरादाबाद में जुलूस में लगाए गए नारों को गलत बताया है।
सम्भल पहुंचे जमीयत उलेमा हिंद नेता रहमत अली कासमी ने बुलडोजर एक्शन को गलत बताया है दोषी साबित होने या उससे पहले किसी भी स्थिति में बुलडोजर एक्शन को उन्होंने गलत बताया वहीं सुप्रीम कोर्ट से मजलूमों के पक्ष में फैसला आने की उम्मीद जताई। उन्होंने देश में मुसलमानों के हालात बेहतर होने का दावा किया वहीं कहा कि कुछ लोग नफरत घोलने की कोशिश कर रहे हैं इस तरह के लोगों पर उन्होंने सरकार से कार्यवाही की मांग की। मुरादाबाद में ईदमिलादुन्नबी के जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगने को गलत बताते हुए कहा कि हमें कोर्ट के फैसले पर यकीन करना चाहिए। वहीं जुलूस से पहले हुजूर की शान में गुस्ताफी करने वाले की जमीयत नेता ने अभी तक गिरफ्तारी न होने पर असंतोष जताया है।
Also Read- Sambhal News: सड़क हादसे में एक वर्षीय बच्ची की मौत, दंपति सहित एक बच्ची घायल।
What's Your Reaction?