Sambhal News: सड़क हादसे में एक वर्षीय बच्ची की मौत, दंपति सहित एक बच्ची घायल।
भीषण सड़क हादसा, बाईक से भांजे को देखकर जा रहे दंपति व दो...
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल में सम्भल मुरादाबाद रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बाईक से भांजे को देखकर जा रहे दंपति व दो बच्चों को छोटा हाथी ने रौंद दिया। एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। दंपति सहित एक बच्ची घायल है जिनका जिला अस्पताल में इलाज जा रही है।
पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सम्भल मुरादाबाद मार्ग का है जहां भैंसे लादकर आ रहा तेज रफ्तार छोटा हाथी ने बाइक को रौंद दिया। सड़क हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दंपति सहित एक बच्ची घायल है थाना हजरत नगरगढ़ी के रहने वाले कपिल अपने भांजे को देखने सम्भल के निजी अस्पताल आए थे भांजे को देखकर वापस हजरत नगरगढ़ी जा रहे थे तेज रफ्तार आ रहे छोटे हाथी ने बाइक को रौंद दिया जिससे बाईक पर बैठे दंपति व बच्चियां घायल हो गई।
हादसे को देखकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची हादसे में एक वर्षीय बच्ची अनु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कपिल उसकी पत्नी और बेटी अंशिका को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी हुई है।
What's Your Reaction?