Lucknow : लखनऊ क्षेत्र से शुरू होगा आम की फसल में गुड एग्रीकल्चरल प्रैक्टिसेस (GAP) और IndGAP सर्टिफिकेशन का पाइलेट प्रोजेक्ट

अपर मुख्य सचिव उद्यान बी. एल. मीणा द्वारा बताया गया है कि इस परियोजना के तहत उद्यान विभाग और कृषि गैप डिजीटल सल्यूशन प्रा० लि० के मध्य सहयोग स्थापि

Oct 31, 2025 - 22:56
 0  23
Lucknow : लखनऊ क्षेत्र से शुरू होगा आम की फसल में गुड एग्रीकल्चरल प्रैक्टिसेस (GAP) और IndGAP सर्टिफिकेशन का पाइलेट प्रोजेक्ट
Lucknow : लखनऊ क्षेत्र से शुरू होगा आम की फसल में गुड एग्रीकल्चरल प्रैक्टिसेस (GAP) और IndGAP सर्टिफिकेशन का पाइलेट प्रोजेक्ट

लखनऊ : प्रदेश में आम उत्पादन की गुणवत्ता और निर्यात क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से उद्यान विभाग द्वारा गुड एग्रीकल्चरल प्रैक्टिसेस (GAP) के प्रयोग, IndGAP सर्टिफिकेशन और मॉडल फार्म स्थापित करने हेतु एक पाइलेट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। इस परियोजना की शुरुआत लखनऊ क्षेत्र से की जाएगी।

अपर मुख्य सचिव उद्यान बी. एल. मीणा द्वारा बताया गया है कि इस परियोजना के तहत उद्यान विभाग और कृषि गैप डिजीटल सल्यूशन प्रा० लि० के मध्य सहयोग स्थापित किया गया है। इस प्रोजेक्ट हेतु संस्था के 05 लाख रुपए (जी.एस.टी. को छोड़कर) के प्रस्ताव को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा  स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

पाइलेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत आम की खेती में वैज्ञानिक तकनीकों, खेत स्तर पर ट्रेसिबिलिटी सिस्टम, फसल सुरक्षा प्रबंधन, जल एवं पोषक तत्वों के संतुलित उपयोग तथा अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप कृषि पद्धतियों को अपनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। एफपीओ एवं प्रगतिशील आम के किसान के मॉडल फार्म के माध्यम से किसानों को IndGAP आधारित कृषि प्रणाली के व्यावहारिक लाभों से अवगत कराया जाएगा।

इस परियोजना के सफल संचालन से प्रदेश के अन्य आम उत्पादक जिलों में भी IndGAP सर्टिफिकेशन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे किसानों को निर्यात-योग्य उत्पादन हेतु प्रोत्साहन प्राप्त होगा और आम उत्पादन की गुणवत्ता में सुधार होगा।

Also Click : Deoband : तमंचा हाथ में लेकर डांस कर रहा युवक, वीडियो वायरल, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की, आरोपी फरार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow