सुसाइड करने से पहले सबके नाम लिखकर जाऊंगी.. हर्षा रिछारिया ने वीडियो बनाकर दर्द बयां किया, देखें पूरा वीडियो
हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने इंस्टाग्राम पर 2 मिनट 13 सेकेंड का वीडियो शेयर किया और कहा कि मैंने महाकुंभ से प्रतिज्ञा ली थी कि हिंदुत्व के लिए काम करूंगी। युवाओं को जा...
By INA News.
प्रयागराज महाकुम्भ (Maha Kumbh) से देशभर में सनसनी बनीं भोपाल की हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने खुदकुशी कर लेने की बात कह डाली। हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह कह रही हैं कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने कहा, कुछ धर्म विरोधी लोग एआई के जरिए अभद्र वीडियो बना रहे हैं। इन वीडियो को लेकर उन्हें रोजाना फोन और मैसेज आ रहे हैं। हर्षा रिछारया (Harsha Richhariya) का कहना है कि सोशल मीडिया पर उनका एक AI जनरेटेड फेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से वो बेहद परेशान हैं। हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने भावुक होते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कहती दिखाई दे रही हैं कि कुछ लोगों ने मेरे पुराने वीडियो शेयर किए और अब इस हद तक गिर गए कि AI से मेरे फर्जी वीडियो बनाकर वायरल कर मुझे बदनाम किया जा रहा है।
हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने कहा कि कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है कि एक लड़की आगे कैसे निकल गई। जो लोग यह सब कर रहे हैं, उनके नाम मेरे पास आ चुके हैं। जब तक मेरी सांस चलती रहेगी, मैं सनातन के लिए काम करती रहूंगी। जिस दिन भी आपको सुबह खबर मिले कि हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) नहीं रही या उसने सुसाइड कर लिया तो मैं सुसाइड नोट में लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया है। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत सारे मैसेज और मेल मिल रहे हैं। मैंने ऐसा नहीं बोला कि मैं साध्वी हूं। मेरे पुराने वीडियो को वायरल किया गया। मेरी ही पहचान के लोगों ने ऐसा कराया, वीडियो में दिखाया कि क्या थी, अब कैसे साध्वी हो सकती है।
हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने इंस्टाग्राम (Insta) पर 2 मिनट 13 सेकेंड का वीडियो शेयर किया और कहा कि मैंने महाकुम्भ (Maha Kumbh) से प्रतिज्ञा ली थी कि हिंदुत्व के लिए काम करूंगी। युवाओं को जागरूक करूंगी। धर्म संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करूंगी, लेकिन कुछ धर्म विरोधी लोग मुझे रोकने में लगे हुए हैं। हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने वीडियो में कहा कि मैं बता दूं कि मैंने कभी ऐसा नहीं बोला कि मैं साध्वी हूं। मेरा एक प्रोफेशन था, जिसमें मैं काम करती थी। फिर ये लोग इस हद तक उतर आए हैं कि एआई से फेक वीडियो एडिट कराए।
View this post on Instagram
पिछले दस पंद्रह दिनों से वायरल किया जा रहा है। मेरे पास 25-30 मैसेज आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि आपके फेक वीडियो को वायरल किया जा रहा है। आपकी बदनामी हो रही है। ऐसा करने वालों पर एक्शन लीजिए। दरअसल, मंगलवार शाम को हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने एक वीडियो भावुक वीडियो शेयर किया, इस वीडियो में वे रोते हुए कह रही हैं कि कुछ लोग जानबूझकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोग AI का इस्तेमाल करके उनके वीडियो एडिट कर रहे हैं और उन्हें गलत तरीके से पेश कर रहे हैं।
हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) का आरोप है कि ये लोग धर्म विरोधी हैं और उन्हें हिंदुत्व के लिए काम करते देख बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। इनके नाम मेरे पास आ चुके हैं। किसी भी सुबह अगर ये पता चलता है कि हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने सुसाइड कर लिया तो मेरे पास सबके नाम हैं। मैं सारे नाम लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया।"
What's Your Reaction?