महाकुम्भ(Maha Kumbh) पर बनेगी फिल्म 'महासंगम', फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज, देखें पूरी डिटेल
फिल्म (Film) का नाम महासंगम (MahaSangam) है और जल्दी यह फिल्म (Film) सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। शहाना गोस्वामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म (Film) से जुड़ी एक तस्वीर साझा की है। जिसमें अभिषेक बन...
Film Mahasangam will be made on Mahakumbh
आस्था और एकता के महायज्ञ महाकुंभ (Maha Kumbh) का समापन हो गया है। बीते 45 दिनों में प्रयागराज में करीब 66 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज और अंबानी-अडानी परिवार जैसे वीवीआईपी भी पहुंचे। अब इस महा आयोजन पर फिल्म बनाने की भी घोषणा कर दी गई है। फिल्म का नाम 'महासंगम (MahaSangam)' होगा, जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), शहाना गोस्वामी और नीरज काबी जैसे दमदार कलाकारों से सजी यह फिल्म एक बाप, बेटे और बेटी के भावनात्मक रिश्ते की बानगी भी पेश करेगी। प्रोडक्शन हाउस की तरफ से फिल्म (Film) के नाम का ऐलान किया गया है, जबकि फिल्म (Film) की कहानी के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। बस इतना पता है कि यह फिल्म (Film) महाकुंभ (Maha Kumbh) पर आधारित होगी।
शहाना गोस्वामी की बात करें तो वह अब तक मसाला फिल्मों (Film) से हटकर फिल्मों (Film) में काम करते हुए नजर आई हैं। उनकी फिल्म (Film) संतोष ने ऑस्कर में नॉमिनेशन भी हासिल किया था। वहीं वो कपिल शर्मा की फिल्म (Film) ज्विगाटो और मनोज बाजपेयी के साथ डिस्पैच जैसे प्रोजेक्ट में नजर आ चुकी है। फिल्म (Film) को भारत बाला ने डायरेक्ट किया है। फिल्म (Film) का संगीत एआर रहमान तैयार कर रहे हैं। फिल्म (Film) को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और वह फिल्म (Film) की कहानी जानना चाह रहे हैं। फिल्म (Film) में ‘स्त्री’ फेम एक्टर अभिषेक बनर्जी, नीरज काबी और शहाना गोस्वामी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। महासंगम (MahaSangam) के निर्देशक हैं भारत बाला, जो अपनी प्रभावशाली कहानी कहने की शैली और सिनेमाई दृष्टि के लिए जाने जाते हैं। फिल्म (Film) को ए.आर. रहमान के संगीत से और भी यादगार बनाया गया है। अभिषेक बनर्जी कुछ दिनों पहले महाकुंभ (Maha Kumbh) में शूटिंग करते हुए नजर आए थे।
अब उस फिल्म (Film) के नाम का ऐलान हो गया है। फिल्म (Film) का नाम महासंगम (MahaSangam) है और जल्दी यह फिल्म (Film) सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। शहाना गोस्वामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म (Film) से जुड़ी एक तस्वीर साझा की है। जिसमें अभिषेक बनर्जी सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। तो वही नीरज काबी पंडित के रूप में गंगा पूजा कर रहे हैं। शहाना गोस्वामी दोनों को देख रही है। दृश्य प्रयागराज का है। पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के ढेर सारे कॉमेंट्स आए हैं। लोगों ने फिल्म (Film) देखने के लिए अपनी बेताबी जाहिर की है। वर्चुअल भारत अपनी आने वाली फीचर फिल्म (Film) "महासंगम (MahaSangam)" की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। ये फिल्म (Film) परिवार, विरासत और संगीत की गहरी कहानी को पेश करती है।
जिसका भावनात्मक ताना-बाना दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम – महाकुंभ (Maha Kumbh) के बीच बुना गया है। फिल्म (Film) एक पिता, पुत्र और पुत्री के बीच संगीतिक विरासत को लेकर संघर्ष की गहरी और भावनात्मक कहानी को दर्शाती है। जो प्रेम, टकराव और परंपरा की शक्ति को उजागर करती है। फिल्म (Film) के बारे में बात करते हुए निर्देशक भारत बाला ने कहा, "महासंगम (MahaSangam) वर्चुअल भारत और मेरी तरफ से दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम – महाकुंभ (Maha Kumbh) मेले – को एक श्रद्धांजलि है।
View this post on Instagram
जिसका समापन 26 फरवरी को हुआ। यह एक ऐसी कहानी है जो जटिल मानवीय भावनाओं की परतों को खोलती है और असंख्य श्रद्धालुओं की इस अभूतपूर्व सभा में विकसित होती है। ये पुनरुत्थान, विरासत और संगीत की यात्रा को तीन प्रमुख किरदारों के माध्यम से प्रस्तुत करती है। बता दें कि, अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), शहाना गोस्वामी और नीरज काबी जैसे दमदार कलाकारों से सजी यह फिल्म एक बाप, बेटे और बेटी के भावनात्मक रिश्ते की बानगी भी पेश करेगी। जानकारी के मुताबिक, 'वर्चुअल भारत' प्रोडक्शन हाउस ने अपनी अपकमिंग फीचर फिल्म (Film) 'महासंगम (MahaSangam)' की घोषणा करते हुए कहा है कि, यह फिल्म (Film) परिवार, विरासत और संगीत की अनूठी कहानी होगी, जिसका भावनात्मक ताना-बाना दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम महाकुंभ (Maha Kumbh) के बीच बुना गया है। फिल्म (Film) एक पिता, पुत्र और पुत्री के बीच संगीत की विरासत को लेकर संघर्ष की भावनात्मक कहानी को दिखाएगी, जिसमें प्रेम, टकराव और परंपरा का पुट भी होगा।
इसके अलावा 'महासंगम (MahaSangam) की कास्ट में अभिषेक बनर्जी, नीरज काबी और शहाना गोस्वामी जहां मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, वहीं फिल्म को भारत बाला डायरेक्ट करेंगे। खास बात यह भी है कि, फिल्म (Film) का संगीत एआर रहमान तैयार कर रहे हैं। 'महासंगम (MahaSangam)' फिल्म (Film) के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर भारत बाला कहते हैं, 'महासंगम (MahaSangam), 'वर्चुअल भारत' और मेरी तरफ से दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम महाकुंभ (Maha Kumbh) मेले को एक श्रद्धांजलि है, जिसका समापन 26 फरवरी को हुआ है। यह एक ऐसी कहानी है जो जटिल मानवीय भावनाओं की परतों को खोलती है और असंख्य श्रद्धालुओं की इस अभूतपूर्व सभा में विकसित होती है।
What's Your Reaction?









