Bajpur: गांव बाजपुर में अज्ञात कारणो से आग लगने से सब कुछ जलकर राख।
गांव बाजपुर में अज्ञात कारणो के चलते घर में आग लग गई जिसमें 5000 की नगदी सहित सारा घरेलू सामान चलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान
ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
बाजपुर। गांव बाजपुर में अज्ञात कारणो के चलते घर में आग लग गई जिसमें 5000 की नगदी सहित सारा घरेलू सामान चलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान पति तसव्वुर अली उर्फ सोनू ने बताया शाहीन पत्नी मोहम्मद खालिद के घर में अज्ञात कारणो के चलते आग लग गई जिसमें घर में राखी 5000 की नगदी डबल बेड राशन वगैरा घरेलू कपड़े और प्लास्टिक का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान पति तसव्वुर अली उर्फ सोनू द्वारा हल्का लेखपाल को फोन किया गया घटना से अवगत कराया गया खाने पीने की वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई।
What's Your Reaction?









