Hardoi : टड़ियावां पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्त सूरज को किया गिरफ्तार
टड़ियावां पुलिस ने इस मामले से जुड़े अभियुक्त सूरज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी जरूरी कानूनी कार्रवाई पूरी की है। गिरफ्तार अभियुक्त सूरज पुत्र नन्हक्के निवासी
हरदोई जिले के थाना टड़ियावां पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह अभियुक्त बेनीगांज थाने के एक मामले से जुड़ा हुआ था। बेनीगांज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने सूरज पुत्र नन्हक्के निवासी सिरैपलपुर थाना बेनीगांज जनपद हरदोई और एक अन्य अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मुकदमे में दोनों पर आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए संगठित रूप से गिरोह बनाकर चोरी जैसे अपराध करने और समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप था। मुकदमा संख्या 382/2025 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।
टड़ियावां पुलिस ने इस मामले से जुड़े अभियुक्त सूरज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी जरूरी कानूनी कार्रवाई पूरी की है। गिरफ्तार अभियुक्त सूरज पुत्र नन्हक्के निवासी सिरैपलपुर थाना बेनीगांज जनपद हरदोई का अपराधिक इतिहास लंबा है। उसके खिलाफ बेनीगांज थाने में दो मामले दर्ज हैं। पहला मुकदमा संख्या 120/25 धारा 305(क)/331(2)/317(2) बीएनएस और दूसरा मुकदमा संख्या 121/25 धारा 305(क)/331(2)/317(2) बीएनएस का है।
इस कार्रवाई में थाना टड़ियावां की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह, उप निरीक्षक विकास सिंह, कांस्टेबल मोनू कुमार और कांस्टेबल चन्द्रशेखर शामिल थे। पुलिस ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सतत कार्रवाई जारी रहेगी।
What's Your Reaction?