Mathura News: Online नॉनवेज डिलीवरी(Delivery) से नाराज डिलीवरी(Delivery) बॉय ने नौकरी छोड़ी, कंपनी की टी-शर्ट सडक पर उतार फेंकी
गुस्साए डिलीवरी(Delivery) बॉय ने इसे धार्मिक मर्यादा के विपरीत बताते हुए अपनी व्यथा कैमरे के सामने सुनाई। वृंदावन(Vrindavan) के चैतन्य विहार इलाके में होनी थी सप्लाई, देर रात मथुरा के एक रेस्टोरेंट से ऑनला..

By INA News Mathura.
मथुरा-वृंदावन(Vrindavan) में ऑनलाइन माध्यम से नॉनवेज(Non-Veg) की डिलीवरी(Delivery) हो रही है। जिसको लेकर साधु-संतों में भारी नाराजगी है। स्विगी के बाद जोमैटो भी ऑनलाइन नॉनवेज(Non-Veg) की डिलीवरी(Delivery) कर रहा है। इसी मामले से जुडी एक खबर सामने आ रही है कि वृन्दावन में ऑनलाइन नॉनवेज(Non-Veg) डिलीवरी(Delivery) को लेकर नाराज डिलीवरी(Delivery) बॉय ने नौकरी छोड़ने का फैसला कर लिया, उसने सडक पर ही कंपनी की टी शर्ट निकालकर फेंक दी। तीर्थ नगरी वृंदावन(Vrindavan) जो की एक धर्म नगरी है।यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए आते हैं और अपने आप को धन्य समझते हैं। लेकिन इन्हीं श्रद्धालुओं में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दर्शन करने के बहाने यहां आते हैं और गलत हरकतें करते हैं। वहीं ऑनलाइन माध्यम से इन हरकतों को और ज्यादा सहारा मिल जाती है। वृंदावन(Vrindavan) जोकि पवित्र भूमि है, यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी नॉनवेज(Non-Veg) की सप्लाई की जा रही है।
Also Read: Hardoi News: अपार ID बनाने में फिसड्डी कुल 1538 स्कूलों को 'कारण बताओ' नोटिस जारी, क्षेत्रीय BEO तलब
जोकि बिल्कुल गलत है जिसको लेकर आज धर्म रक्षा संघ ने एक बैठक की। अभी कुछ दिन पूर्व ही स्विगी द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से नॉनवेज(Non-Veg) की डिलीवरी(Delivery) की गई थी। जिसके बाद उस डिलीवर बॉय ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी। वहीं आज धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने इसका रियलिटी चेक किया जिसका एक ऑर्डर जोमैटो के माध्यम से नॉनवेज(Non-Veg) का मगाया गया और 40 मिनट के अंदर उनके घर पहुंच गया। जिसके बाद में काफी ज्यादा आकर्षित हुए। वृंदावन(Vrindavan) में ऑनलाइन नॉनवेज(Non-Veg) खाना सप्लाई करने वाले ऐप के माध्यम से होटल गेस्ट हाउस में नॉनवेज(Non-Veg) मंगवाया जा रहा है। जबकि वृंदावन(Vrindavan) एक ड्राई एरिया है।
जहां शराब और नॉनवेज(Non-Veg) प्रतिबंधित है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब मथुरा से नॉनवेज(Non-Veg) की सप्लाई लेकर पहुंचा डिलीवरी(Delivery) बॉय नॉनवेज(Non-Veg) की डिलीवरी(Delivery) करने से चकित हो गया। ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलीवरी(Delivery) प्लेटफार्म द्वारा धार्मिक नगरी में नॉनवेज(Non-Veg) फूड की डिलीवरी(Delivery) कराई जाने से चकित डिलीवरी(Delivery) बॉय द्वारा सरेआम नौकरी छोड़ने का मामला सामने आया है।गुस्साए डिलीवरी(Delivery) बॉय ने इसे धार्मिक मर्यादा के विपरीत बताते हुए अपनी व्यथा कैमरे के सामने सुनाई। वृंदावन(Vrindavan) के चैतन्य विहार इलाके में होनी थी सप्लाई, देर रात मथुरा के एक रेस्टोरेंट से ऑनलाइन बुक कराए गए फूड ऑर्डर को लेकर वृंदावन(Vrindavan) आए डिलीवरी(Delivery) बॉय ने अचानक नॉनवेज(Non-Veg) फूड ऑर्डर पर आपत्ति जताते हुए नौकरी छोड़ने का ऐलान कर दिया। उसका कहना था कि ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलीवरी(Delivery) प्लेटफार्म के माध्यम से मथुरा के एक रेस्टोरेंट पर खाने का ऑर्डर बुक कराया गया था। स्विगी के इस डिलीवरी(Delivery) बॉय ने कहा कि मथुरा और वृंदावन(Vrindavan) में मांस और शराब की बिक्री कानूनी रूप से प्रतिबंधित है, क्योंकि ये स्थल धार्मिक महत्व रखते हैं।
मथुरा, वृंदावन (उत्तर प्रदेश) में ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी को लेकर SWIGGY के एक डिलीवरी बॉय ने धार्मिक नगरी में मांस से बना खाना (नॉनवेज) डिलीवर करने से इनकार करते हुए नौकरी छोड़ने की बात कही है।
वृंदावन में शराब और मांस की बिक्री पर पाबंदी है, फिर भी ऑनलाइन ऐप्स के ज़रिए यहाँ नॉनवेज… pic.twitter.com/V6nBHKunCd — Madan Mohan Soni (आगरा वासी) (@madanjournalist) January 22, 2025
बावजूद इसके, ऑनलाइन प्लेटफार्मों के जरिए मांसाहारी भोजन और शराब की डिलीवरी(Delivery) की जा रही है, जो उनके अनुसार स्थानीय परंपराओं के खिलाफ है। डिलीवरी(Delivery) बॉय ने कहा, "मैं ऐसी डिलीवरी(Delivery) नहीं कर सकता जो मेरे धार्मिक विश्वासों के खिलाफ हो।" इसके बाद उसने कैमरे के सामने अपनी नौकरी छोड़ने का ऐलान किया। उसका यह कदम सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस घटना ने स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कई लोग इसे धार्मिक संवेदनाओं का उल्लंघन मानते हैं, जबकि कुछ का कहना है कि ऑनलाइन डिलीवरी(Delivery) सेवाओं में सभी प्रकार की डिलीवरी(Delivery) होनी चाहिए, बशर्ते वह कानूनी हो।
What's Your Reaction?






