Double Murder And Rape: मां- बेटी का Murder किया फिर नाबालिग की लाश से किया Rape
सबूत छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने लड़की के शव को रोड किनारे नाली में फेंक दिया था। पुलिस के अनुसार, दिनांक 31.12.2024 एवं दिनांक 01.01.2025 के दरम्यानी ...
By INA News Chhattisgarh Raipur.
छत्तीसगढ़ के रायपुर में मां और बेटी के दोहरे हत्याकांड(Murder) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी लिव-इन पार्टनर हैं। आरोपी ने महिला से अवैध संबंधों के चलते हत्या(Murder) की वारदात को अंजाम दिया था। नए साल के पहले दिन मां की लाश घर पर मिली थी और बेटी की लाश कहीं और पड़ी हुई मिली थी। वारदात के कुल 21 दिन बाद इस मामले का खुलासा हुआ है। रायपुर पुलिस के SSP लाल उम्मेद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी दी है। आपको बता दे कि इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी ने अपने लविंग पार्टनर यानि की गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर मां-बेटी की हत्याकांड(Murder) को अंजाम दिया था।
पहले उसने हमीदा नाम की महिला को जान से मारा जिससे उसका अवैध संबंध था। उसके बाद उसने उसकी नाबालिग बेटी को जान से मारा और जान से मारने के बाद उसके शव से रेप(Rape) किया और उसे कहीं फेंक दिया। आरोपियों ने हत्याकांड(Murder) को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था। अलग-अलग क्षेत्रों में हत्या(Murder) की वारदात को अंजाम इसलिए दिया, ताकि पड़ोसियों को इस बारे में शक न हो। आरोपियों के खिलाफ धरसींवा और खमतराई में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सबूत छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने लड़की के शव को रोड किनारे नाली में फेंक दिया था। पुलिस के अनुसार, दिनांक 31.12.2024 एवं दिनांक 01.01.2025 के दरम्यानी रात्रि थाना खमतराई क्षेत्र में नाबालिग पुत्री एवं थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत नाबालिग पुत्री की मां की हत्या(Murder) को दिये थे अंजाम, ताकि आस-पास के रहवासियों को शक न हो। पुलिस के अनुसार मृतिका से आरोपी का अवैध संबंध हत्या(Murder) का कारण बना है।
आरोपियों द्वारा आपस में योजना बनाकर दोहरे हत्या(Murder) को अंजाम दिया गया। नाबालिग पुत्री की हत्या(Murder) पश्चात् आरोपी द्वारा उससे बलात्कार किया गया। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से नाबालिग के शव को रोड के किनारे फेंक दिया गया था। प्रकरण की गम्भीरत को देखते हुए एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टेकनिकल सहित 10 विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस को जब शव मिले तो मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट सहित 10 स्पेशल टीम का गठन किया। इस टीम में खमतराई थाना पुलिस और सिलतरा चौकी पुलिस भी शामिल थी।
घटनास्थल ब्लाइंड स्पॉट होने के कारण पुलिस ने 30 किमी के दायरे के हजारों CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला। वहीं, तीन लाख से अधिक संदिग्ध मोबाइल नंबरों का एनालिसिस किया गया। वहीं, घटनास्थल से सबूतो को इकट्ठा किया गया। रायपुर पुलिस ने 03 लाख से अधिक संदिग्ध मोबाईल नम्बरों का एनालिसिस किया गया। घटना स्थलों में उपलब्ध भौतिक साक्ष्यों का भी पुलिस ने सूक्ष्मता से जांच किया गया। टीम के द्वारा लगातार 20 दिनों तक गांव में ही रहकर जांच पड़ताल की गई। टीम के द्वारा क्राईम सीन का रिक्रिएशन कराया गया था। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू, 01 नग ई-रिक्शा वाहन एवं 02 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है। इस मामले में पुलिस ने भरतदास दीवान, उम्र 43 साल और अनिता लहरे 52 साल को पुलिस ने अरेस्ट किया।
What's Your Reaction?