Hardoi News: अपार ID बनाने में फिसड्डी कुल 1538 स्कूलों को 'कारण बताओ' नोटिस जारी, क्षेत्रीय BEO तलब

सरकार से सहायता प्राप्त 42 विद्यालयों के साथ ही 1496 परिषदीय और अन्य विद्यालयों में Apaar ID बनाए जाने का काम पंजीकरण छात्रों...

Jan 23, 2025 - 23:05
Jan 23, 2025 - 23:08
 0  46
Hardoi News: अपार ID बनाने में फिसड्डी कुल 1538 स्कूलों को 'कारण बताओ' नोटिस जारी, क्षेत्रीय BEO तलब

By INA News Hardoi.

हरदोई : जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने Apaar ID बनाने में लापरवाही पर 1538 विद्यालयों के जिम्मेदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। बता दें कि सरकार से सहायता प्राप्त 42 विद्यालयों के साथ ही 1496 परिषदीय और अन्य विद्यालयों में Apaar ID बनाए जाने का काम पंजीकरण छात्रों की संख्या में अभी अधिक संख्या में लंबित है। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों और प्रबंधकों से तीन दिन के अंदर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) के माध्यम से जवाब उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं। परिषदीय स्कूलों के साथ ही मदरसा, बिना सहायता प्राप्त विद्यालयों, सीबीएसई और अन्य विद्यालयों आदि में Apaar ID बनाए जाने की स्थिति पिछड़ी हुई है।

Also Read: एक देश एक स्टूडेंट आईडी, 9-10 दिसंबर को मनाया जायेगा मेगा अपार दिवस, अपार आईडी से मिलेगी सुरक्षा

जिससे जिले की भी स्थिति खराब हो रही है। बताया कि Apaar ID की कम स्थिति पर स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने भी नाराजगी जाहिर की है। विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर के साथ ही अन्य गतिविधियों आदि के ब्योरा को एक स्थान पर संग्रहीत किए जाने के उद्देश्य से भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से Apaar ID बनवाए जाने की व्यवस्था दी गई है। बीएसए ने बुधवार को Apaar ID बनाए जाने की समीक्षा की। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों से तीन दिन के अंदर जवाब-तलब किया है। कहा है कि Apaar ID बनाने के काम में तेजी लाई जाए। Apaar ID दिवस का आयोजन कर शत-प्रतिशत आईडी बनाने का काम किया जाए। 

बता दें कि सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्रों की जानकारी अब सिर्फ एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा, अगर किसी छात्र की मार्कशीट या अन्य शैक्षणिक दस्तावेज खो जाते हैं, तो अब चिंता की कोई बात नहीं होगी। छात्रों के लिए एक नई योजना के तहत ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्टर (APAAR ID) बनाने का निर्देश जारी किया गया है। यह पहल भारत सरकार की वन नेशन, वन आईडी योजना का हिस्सा है। 

इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट apaar.education.gov.in है। इसी वेबसाइट के माध्यम से छात्रों की APAAR ID का ऑनलाइन पंजीकरण होगा। हालांकि, यह प्रक्रिया छात्रों के स्कूल द्वारा पूरी की जाएगी। सरकारी और निजी दोनों प्रकार के स्कूलों के छात्र इसका लाभ उठा सकेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों के शैक्षिक दस्तावेजों में पारदर्शिता लाना और दस्तावेजों के सुरक्षित डिजिटलीकरण को सुनिश्चित करना है।

APAAR ID क्या है?

APAAR, जिसका अर्थ है ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री, भारत में सभी छात्रों के लिए डिजाइन एक विशेष पहचान प्रणाली। Apaar ID छात्र के लिए एक स्थाई डिजिटल पहचान के रूप में काम करती है। यह पहल सरकार की ओर से शुरू 'एक देश, एक छात्र आईडी' कार्यक्रम का हिस्सा है, जो 2020 की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़ी है। APAAR ID - एक 12-अंकीय कोड छात्रों को अपने सभी शैक्षणिक क्रेडिट को डिजिटल रूप से स्टोर, मैनेज और एक्सेस करने में मदद करेगा, जिसमें स्कोर कार्ड, मार्कशीट, ग्रेडशीट, डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow