Kanpur News: एस.एम.फिल्म्स ने रनवे मॉडलिंग शो डांस एवं कविता का आयोजन। 

एस एम फिल्म्स ने रनवे मॉडलिंग शो डांस एवं कविता का आयोजन एस एम फिल्म्स डायरेक्टर सचिन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किया....

Jan 6, 2025 - 18:34
 0  23
Kanpur News: एस.एम.फिल्म्स ने रनवे मॉडलिंग शो डांस एवं कविता का आयोजन। 

कानपुर। एस एम फिल्म्स ने रनवे मॉडलिंग शो डांस एवं कविता का आयोजन एस एम फिल्म्स डायरेक्टर सचिन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किया गया! दूर-दूर से कार्यक्रम में अपनी प्रतिभाओं को दिखाने के लिए कानपुर नगर के अलावा कई जिलों से मॉडल डांसर गायक उपस्थित हुए! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में रोनी शाह टीवी कलाकार लाइन प्रोड्यूसर ज्योतिष अमित मोहन  पद्मावत, अजय मिश्रा उपेंद्र सिंह चंदेल रहे।

डायरेक्टर सचिन कुमार गुप्ता ने कहा कि एस एम फिल्म्स ने कई वर्षों से कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है हर वर्ष की तरह  इस वर्ष भी मॉडलिंग डांसिंग संगीत का कार्यक्रम का आयोजन करवाया है जिसमें सभी लोगों ने उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम में ऊर्जा प्रदान की। मॉडलों को रैम पर उतरते ही तालिया की गढ़ गढ़ाहट से पूरे मंच की तस्वीर ही बदल दी। 

Also Read- Kanpur News: समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण 27 जनवरी से हर विधान सभा में पी डी ए सम्ममेलन करेगी।

हर तरफ लोक संगीत को सुनकर झूम रहे थे मॉडलिंग में खुशी त्रिपाठी शिवांगी निधि खुशी शुक्ला कोमल शर्मा महिमा रिया अवस्थी प्रतिज्ञा अराधिका हर्ष पूनम शर्मा साहिल वृंदा गुप्ता डांस में मानवसी निगम आराध्या यादव सिया प्राची शर्मा चाहे गुप्ता सिद्धि गुप्ता कविता में सारांश तिवारी ड्रेस डिजाइनर में प्रीति गुप्ता दानिश खान मेकअप आर्टिस्ट सबा मिर्जा खान और उनकी टीम तथा साधना गुप्ता, संरक्षक अनिल जैन कार्यक्रम संयोजक रेनू भारती, आदि लोग रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।