Kanpur News: 22 दिसंबर को कानपुर उद्योग व्यापार मंडल की बैठक होगी, बैठक की तैयारी को लेकर की गई समीक्षा।
उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय में जिला अध्यक्ष सुनील बजाज की अध्यक्षता में एवं बैठक का संचालन महामंत्री कृपा शंकर त्रिवेदी ...

कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय में जिला अध्यक्ष सुनील बजाज की अध्यक्षता में एवं बैठक का संचालन महामंत्री कृपा शंकर त्रिवेदी द्वारा किया गया जिसमें22 दिसंबर 2024 दिन रविवार को कार्य समिति की बैठक के संदर्भ में तैयारी बैठक आहूत की गई कार्य समिति की बैठक मैं प्रदेश के हर जिले से प्रदेश के व्यापारी प्रति निधि पधारेंगे व्यापारियों का११बजे रजिस्ट्रेशनचरण मे होगा तथा कार्य समिति की बैठक में आए हुए लगभग 300 प्रीति निधियों का का सम्मान कानपुर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा किया जाएगा इस पूरी कार्य समिति की बैठक में आगामी कार्यक्रमों की योजना बनेगी जिसमें निम्नांकित विषय रहेगा।
जिसमें जीएसटी में आ रही है व्याधियों पर चर्चा फूड विभाग द्वारा छोटे व बड़े व्यापारियों का उत्पादन आरटीओ विभाग द्वारा व्यापारियों का ट्रांसपोर्टर व्यापारियों का उत्पीड़न नगर निगम के सचल दलों द्वारा पॉलिथीन के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न एवं अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी। आज की बैठक में प्रमुख रूप से रामेश्वर गुप्ता लाला भैया राकेश सिंह, सरताज अहमद, सुशील गुप्ता महेंद्र गुप्ता, राम जी शुक्ला, सीताराम गुप्ता, सक्षम गुप्ता रामकृपाल जायसवाल मोहन गुप्ता, गुलशन जायसवाल आज उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






