Kanpur News: सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश के चुनाव में अजय कुमार द्विवेदी दोबारा अध्यक्ष व विनय कुमार गौतम मन्त्री निर्वाचित
अधिवेशन में परिषद के कोमल सिंह, रणधीर सिंह, धर्मेन्द्र अवस्थी, हरीश श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। सिंचाई संघ के प्रदेश संरक्षक अवधेश मिश्रा व प्रदेश महामन्त्री...

By INA News Kanpur.
कानपुर: सोमवार को सिंचाई विभाग फूलबाग में सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश कानपुर शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन/चुनाव मुख्य अतिथि राजा भरत अवस्थी ज़िलाध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की देख-रेख में सम्पन्न हुआ।
पुरानी पेंशन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन, सेवा नियमावली बनाए जाने की माँग वक्ताओं ने उठाई। अधिवेशन को अधिशासी अभियन्ता मनोज कुमार सिंह व सहायक अभियंता ए के राव ने संबोधित किया।
अधिवेशन में परिषद के कोमल सिंह, रणधीर सिंह, धर्मेन्द्र अवस्थी, हरीश श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। सिंचाई संघ के प्रदेश संरक्षक अवधेश मिश्रा व प्रदेश महामन्त्री विवेक चतुर्वेदी ने चुनाव सम्पन्न कराया।अध्यक्ष पद पर अजय कुमार द्विवेदी को 42 मत व अनूप शुक्ला को 26 मत मिले, मन्त्री पद पर विनय कुमार गौतम को 37 व सिराजुल हसन को 31 मत प्राप्त हुए। सम्प्रेक्षक के पद पर ताजुम्बुल निर्विरोध निर्वाचित हुए। परिषद अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई।
What's Your Reaction?






