Kanpur: अंजुमन फरोग़ सुन्नत के जेरे एहतमाम होने वाले इज्लास सीरते सहाबा इस वर्ष 7,8 दिसंबर को, तैयारियां शुरू

Sep 6, 2024 - 23:07
 0  12
Kanpur: अंजुमन फरोग़ सुन्नत के जेरे एहतमाम होने वाले इज्लास सीरते सहाबा इस वर्ष 7,8 दिसंबर को, तैयारियां शुरू

क़ाज़ी-ए-शहर हाफ़िज़ व का़री मामूर अहमद जामई की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय

INA News Kanpur

पूर्व क़ाज़ी ए शहर कानपुर हज़रत मौलाना मुफ्ती मंजूर अहमद मजाहिरी रह० द्वारा स्थापित “अंजुमन फरोग़ सुन्नत“ की वार्षिक बैठक बाद नमाज मगरिब पीली मस्जिद तोपखाना बाज़ार में अंजुमन के अध्यक्ष हाफ़िज़ व का़री मामूर अहमद जामई की अध्यक्षता में आयोजित हुई। हाफ़िज़ व का़री मामूर अहमद जामई ने बैठक में सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर हम और आप अल्लाह के नबी सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम की सुन्नतों और सहाबा के नक़्शे क़दम पर अमल करने वाले बन जाएं तो अल्लाह हमारी जिंदगी बेहद पाकीज़ा, साफ़ सुथरी और शांतिमय बना देंगे। उन्होंने बताया कि अंजुमन फरोग़ सुन्नत के जेरे एहतमाम गत् 46 वर्षों से प्रत्येक वर्ष रजबी ग्राउंड परेड पर दो दिवसीय “इज्लास सीरते सहाबा“ का आयोजन किया जाता था। इस वर्ष भी यह इज्लास 7,8 दिसंबर 2024 बरोज़ शनिवार, रविवार रजबी ग्राउंड परेड में अपनी पिछली रिवायतों के अनुसार आयोजित होंगे। जिस पर बैठक में मौजूद समस्त सदस्यों ने सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिन सदस्यों के जिम्मे जो भी जिम्मेदारी सुपुर्द की जाए वह उसे समयबद्धता के साथ पूरा करने का प्रयास करें और हर तरह की व्यवस्था में भरपूर सहयोग करें।

यह भी पढ़ें -  Kanpur: Teacher's Day- सर्वपल्ली राधा कृष्णन जयंती पर शिक्षकों का सम्मान किया

इससे पहले बैठक का शुभारंभ कारी मुहम्मद ग़ज़ाली खां ने तिलावत ए कुरान पाक से किया। मौलाना मुख्तार अहसन जामई की दुआ पर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में क़ाज़ी ए शहर हाफ़िज़ व का़री मामूर अहमद जामई , अंजुमन के महासचिव मुफ्ती इक़बाल अहमद क़ासमी, सचिव मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी, मौलाना मुख्तार अहसन जामई, जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी, मौलाना मुहम्मद अनीस खां क़ासमी, मौलाना मुहम्मद इनामुल्लाह क़ासमी, मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी, मौलाना अंसार अहमद जामई, मुफ्ती साद नूर क़ासमी, मौलाना समीउल्लाह क़ासमी, मौलाना अजीजुल हसन क़ासमी, मौलाना अमीर हमज़ा क़ासमी, मौलाना मंसूर क़ासमी, मौलाना अबूबक्र क़ासमी, सादिक़ कमाल, मुहम्मद उमर, शारिक नवाब, सलीम अंसारी, मुहम्मद अकरम के अलावा अन्य सदस्य व प्रतिष्ठितगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow