Kanpur: विभिन्न पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए बैंक से एन0पी0सी0आई0 कराना अनिवार्य 

Sep 6, 2024 - 23:13
 0  8
Kanpur: विभिन्न पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए बैंक से एन0पी0सी0आई0 कराना अनिवार्य 

INA News Kanpur

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित दिव्यांग पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन एवं इन्दिरा गाॅधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष मे द्वितीय त्रैमासिक किस्त का प्रेषण माह सितम्बर 2024 मे एकाउण्ट बेस्ड पेमेंट के स्थान पर आधार बेस्ट पेमेंट प्रणाली द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। इस प्रणाली द्वारा योजना के अन्तर्गत अनुदान प्राप्त करने हेतु दिव्यांग पेंशनरों को अपने बैंक खाते मे एन0पी0सी0आई0 की प्रक्रिया पूर्ण कराना अनिवार्य है|

यह भी पढ़ें -  Kanpur: अंजुमन फरोग़ सुन्नत के जेरे एहतमाम होने वाले इज्लास सीरते सहाबा इस वर्ष 7,8 दिसंबर को, तैयारियां शुरू

दिव्यांगजन द्वारा बैंक में एन0पी0सी0आई0 की कार्यवाही पूर्ण नही कराने पर योजना का लाभ प्रदान किया जाना संभव नही होगा। अधिक जानकारी हेतु दिव्यांगजन/अभिभावक किसी भी कार्यदिवस मे कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी (सेवायोजन कार्यालय परिसर निकट गोल चैराहा, जी0टी0 रोड़ कानपुर नगर मे सम्पर्क कर सकते है। 
यह जानकारी दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम ने दी है|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow