Kanpur: 120 शिक्षकों को 'डॉ. राधा कृष्णन शिक्षक सम्मान' से सम्मानित किया

Sep 6, 2024 - 23:16
 0  13
Kanpur: 120 शिक्षकों को 'डॉ. राधा कृष्णन शिक्षक सम्मान' से सम्मानित किया

INA News Kanpur

आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में प्रमिला सभागार मोतीझील में मुख्य अतिथि रमेश अवस्थी सांसद कानपुर नगर के कर-कमलों द्वारा विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के १२० शिक्षकों को डॉ.राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान से विभूषित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्वारा शिक्षकों के सम्मान से अभिभूत हूँ,शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों व शिक्षकों को कोई समस्या हो तो वो सीधे मुझसे अपनी बात रखें,उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाएगा। कानपुर को विकसित बनाने के लिए निरंतर कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें -  Kanpur: विभिन्न पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए बैंक से एन0पी0सी0आई0 कराना अनिवार्य

संचालन मंत्री इं.कोमल सिंह ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षक नेता हेमराज़ सिंह, कूटा अध्यक्ष बी डी पांडेय,यू पी टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक, शिवराम सिंह,विजय अग्रवाल,संजय स्वामी,विजय गोस्वामी,रणधीर सिंह, मंजूरानी,साहब सरताज,धर्मेन्द्र अवस्थी,योगेन्द्र सिंह,अभय मिश्रा,राकेश तिवारी,अनिल सचान, अजीत सिंह,सुखेन्द्र यादव,रामस्वरूप,आनंद बाजपेयी,बचाऊ सिंह,आलोक यादव,अनुज शुक्ला,एसएमजेड नकवी,अरविंद कुशवाहा,सुरेश चंद्र,अब्दुल लईक खान ,अमित पांडेय,आशुतोष दीक्षित, राम कुमार त्रिपाठी, दिलीप सैनी,अल्पना गुप्ता,प्रिया श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow