Ballia Case: कासगंज महिला अधिवक्ता के अपहरण व हत्या के विरोध में शनिवार को जोरदार प्रदर्शन करेंगे अधिवक्ता

Sep 6, 2024 - 23:18
 0  74
Ballia Case: कासगंज महिला अधिवक्ता के अपहरण व हत्या के विरोध में शनिवार को जोरदार प्रदर्शन करेंगे अधिवक्ता


एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की सरकार से कर रहे मांग, सरकार के दुल मुल रवैया पर अधिवक्ता करेंगे आंदोलन

INA News Ballia

विधि संवाददाता: कासगंज के महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर को हौसला बुलंद बादमाशों ने 3सितंबर को न्यायालय के कैंपस से अपहरण कर उसके साथ रेप जैसी घिनौनी कृत्य कर उसे मारपीट करने के उपरांत नृशंस हत्या करने और अभी भी बादमाशो तक पुलिस का न पहुंचना सरकार के विरुद्ध बहुत बड़ा सवालिया निशान लग रहा है जिसके वजह से बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश सरकार ऐसी दुर्दान्त घटना को लेकर काफी गंभीर है और पूरे प्रदेश के अधिवक्ता सरकार के विरुद्ध आक्रोशित व आंदोलन के मूड में है।

इसी क्रम में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर देर शाम को क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के संगठन भवन में बैठक हुई और बार काउंसिल के समर्थन में सरकार के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन व न्यायिक कार्य न करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में अध्यक्ष क्रिमिनल बार एसोसिएशन रणजीत सिंह, महासचिव रामविचार यादव के अलावा पूर्व अध्यक्ष गण वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।


रिपोर्ट: त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट/सै० आसिफ हुसैन जैदी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow