Kanpur News: सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में 42 कन्याओं का कराया पाणिग्रहण संस्कार
कार्यक्रम में विधायक सुरेन्द्र मैथानी, नीलिमा कटियार, महेश द्विवेदी, अरुण पाठक, सत्यदेव पचौरी, पूर्व महापौर स्वीद्र पाटनी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष कानपुर दक्षिण शिव...

निरंजनी अखाड़ा साध्वी निरंजन ज्योति पूर्व केन्द्रीय मंत्री द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ
By INA News Kanpur.
कानपुर: कश्यप निषाद समाज कल्याण सोसाइटी के तत्वाधान में "सर्वजातीय समूहिक विवाह समारोह" सम्पन्न हुआ जिसमें 42-कन्याओं का पाणिग्रहण संस्कार विधिवत कराया गया आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि "महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़ा साध्वी निरंजन ज्योति पूर्व सांसद फतेहपुर एवं पूर्व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया।
साथ ही पनकी धाम के महंत महामंडलेश्वर कृष्ण दास महराज, महामंडलेश्वर जितेंद्र दास महाराज, बाल योगी महंत अरुण गिरि महाराज एवं जन कल्याण सत्संग समिति के राजेंद्र महाराज ने दीप प्रज्वलित कर सबको शुभाशीष दिया।
कार्यक्रम में विधायक सुरेन्द्र मैथानी, नीलिमा कटियार, महेश द्विवेदी, अरुण पाठक, सत्यदेव पचौरी, पूर्व महापौर स्वीद्र पाटनी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष कानपुर दक्षिण शिवराम सिंह आदि ने अपनी उपस्थिती से कार्यक्रम को सफल बनाया एवं सभी ने वर वधुओं को सफल दांपत्य जीवन की शुभकामनायें दीं ।
निषाद समाज कल्याण सोसाइटी के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता हेतु बढ़ चढ़ कर भाग लिया।समिति के संरक्षक मण्डल की उपस्थिती में अध्यक्ष मुन्नीलाल कश्यप, समिति के महामंत्री सतीश कुमार कश्यप (वर्मा टेंट हाउस) ने इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाई।
मुख्य संरक्षक वर्मा प्रसाद एवं संयोजक अमित बाथम, धीरेन्द्र कश्यप, दीपू निषाद उपाध्यक्ष राजेश कुमार निषाद, नरेश कुमार गौड़, राम मनोहर, कोषाध्यक्ष अन्नू कश्यप एवं रामबाबू निषाद, श्याम कश्यप एडवोकेट संजय बाथम पूर्व पार्षद प्रत्याशी, प्रेम कश्यप,रामबक्स प्रमोद गोड़िया ने कार्यक्रम की सफलता में भरपूर सहयोग किया।कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे, सांसद रमेश अवस्थी, शिवशक्ति अखाड़ा के महामंडलेश्वर मधुराम शरण शिवा द्वारा नव दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया गया एवं विवाह प्रमाणपत्र प्रदान कर के कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
What's Your Reaction?






