Sitapur News: मिश्रित के नहर चौराहा पर निर्मित कराई गई नहर पुलिया बनी अवैध टैक्सी स्टैंड। 

महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि के मुख्य नहर चौराहे पर सीतापुर हरदोई मार्ग पर शारदा प्रखंड नहर ब्रांच सीतापुर में आवागमन की सुगमता...

Dec 20, 2024 - 18:28
 0  68
Sitapur News: मिश्रित के नहर चौराहा पर निर्मित कराई गई नहर पुलिया बनी अवैध टैक्सी स्टैंड। 

रिपोर्ट- संदीप चौरसिया

मिश्रित / सीतापुर। महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि के मुख्य नहर चौराहे पर सीतापुर हरदोई मार्ग पर शारदा प्रखंड नहर ब्रांच सीतापुर में आवागमन की सुगमता को देखते हुए बीते वर्ष 3.48 लाख की लागत से कार्यदाई संस्था बीएस कंस्ट्रेक्शन कंपनी द्वारा नई नहर पुलिया का निर्माण कराया गया था । जिसके निर्माण पूर्व शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक और सांसद ने संयुक्त रूप से किया था । वर्तमान में यह नवीन नहर पुलिया आम जन मानस को आवागमन तो सुलभ नहीं करा पाई। 

लेकिन इसी नहर चौराहे पर स्थित चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों की सांठ गांठ से ई-रिक्शा और डग्गामार  वाहनों का अवैध स्टैंड बनकर रह गई है। ज्ञातब्य हो की नहर पुलिया पहले संकरी होने के कारण एक्सीडेंट और मार्ग दुर्घटनाओं का सबब बन रही थी। समस्या निदान के वास्ते सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग सीतापुर उत्तर प्रदेश द्वारा उपरोक्त नवीन पुलिया का निर्माण कार्य 1 वर्ष पूर्व कराया गया था। पुलिया के एक भाग को आवागमन के लिए जहां खोल दिया गया है। लेकिन दूसरी तरफ की पुलिया को चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों की सांठ गांठ से अवैध डग्गामार  वाहनों ने अस्थाई रूप से अपना स्टैंड बना लिया है।

Also Read- Kanpur News: कानपुर मे कांग्रेसियो ने गृह मंत्री अमित शाह की बरखस्तगी की मांग करते हुए राष्ट्रपति को सौपा ज्ञापन।

जिससे लोगों को जाम की झाम से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। जिसका मुख्य कारण यह भी है। फल विक्रेताओं आदि ने अपना ताम झांम फैलाकर मार्ग को पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में जकड़ लिया है। जिससे अतिक्रमण और जाम की समस्या निरंतर बनी हुई है। जिसको नजरंदाज करके चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मी ठेला , खमोचा वालों से अपनी इच्छा पूर्ति करके छीन झपटकर फ्री का माल उड़ाते हुए अवैध अतिक्रण कारियों को संरक्षण दिए हुए हैं । इस लिए यहां के अस्थाई निवासियों ने जिला प्रशासन व प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए निर्मित कराई गई नवीन पुलिया को अतिक्रमण से  मुक्त कराए जाने की मांग की हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।